रसूखदार भाजपाईयों पर चली अतिक्रमण विरोधी हिटेची

मुरैना। जिला प्रशासन ने गुरुवार से शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान दोबारा से शुरू कर दिया। गुरुवार सुबह प्रशासन ने रुई की मंडी क्षेत्र के 50 साल पुराने स्थायी अतिक्रमण पर हिटेची चलाई। खासबात यह थी कि ये सभी अतिक्रमण भाजपा के वरिष्ठ व रसूखदार नेताओं के थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान इन नेताओं से पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से झड़प भी हुई।

हालांकि पुलिस बल अधिक होने से अतिक्रमणकारियों का विरोध अधिक देर तक नहीं चला। करीब तीन घंटे की कार्रवाई के बाद पूरे अतिक्रमण को नपा के मदाखलत दस्ते ने जेसीबी से साफ कर दिया। कार्रवाई में एक सरकारी स्कूल के कक्ष को भी तोड़ा गया। स्कूल में बनाए गए अतिरिक्त कक्ष अतिक्रमण में बने हुए थे। शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीनदयाल मंगल पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया।

50 साल पुराना था अतिक्रमण
रुई की मंडी क्षेत्र में करीब आठ मकानों के आगे सरकारी जमीन पर 50 फुट तक टीनशेड व अन्य तरीके से अतिक्रमण किया गया था। सरकारी जमीन पर कब्जा करीब 50 साल पुराना था। अतिक्रमण वाले क्षेत्र में न केवल दुकानें थी, बल्कि व्यापारिक गद्दियां भी थी। कई बार यहां अतिक्रमण विरोधी मुहिम चली, लेकिन ये सभी अतिक्रमण प्रभावशाली नेताओं के होने से प्रशासन हटा नहीं सका था। गुरुवार सुबह हिटेची से इस स्थायी अतिक्रमण को प्रशासनिक अफसरों ने हटवा दिया।

स्कूल की बाउंड्रीवॉल व कक्ष तोड़ा
जिस तरह भाजपा नेताओं का अतिक्रमण था, उसी लाइन में शासकीय प्राथमिक विद्यालय रुई मंडी का भवन है। स्कूल की बाउंड्रीवॉल व कुछ कक्ष अतिक्रमण में बने हुए हैं। मदाखलत दस्ते ने स्कूल भवन को भी नहीं छोड़ा और थोड़ी ही देर में कक्षों को तोड़ दिया।

पुलिया तक हटाया अतिक्रमण
रुई की मंडी के बाद नपा के मदाखलत दस्ते ने रुई की मंडी से गोपीनाथ की पुलिया तक सड़क के किनारे किए गए अस्थायी अतिक्रमण को भी हटा दिया। हालांकि यहां पर दस्ते को किसी तरह का विरोध नहीं करना पड़ा।

लोगों में जागी उम्मीद
गुरुवार को जिस तरह से प्रशासन ने रुई की मंडी से प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण को हटाया है। इससे लोगों को उम्मीद जगी है कि आगामी दिनों में शहर में जिन प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण है, वह भी हटेगा और शहर का विकास होगा।

वनखंडी रोड के लोगों को भी उम्मीद बंधी है कि आगामी दिनों में सड़क को चौड़ा करने के लिए नपा यहां के अतिक्रमण को भी हटाएगी। क्योंकि इस रोड के अतिक्रमण को हटाने के लिए नपा अभियान शुरू करने वाली थी, लेकिन राजनीतिक प्रेसर की वजह से अभियान को रोकना पड़ा था।

... तो इसलिए टूटा अतिक्रमण
नगरीय प्रशासन विभाग रुई की मंडी से 36 फुट अतिक्रमण हटाना चाहता था। बाद में 10 फीट तक अतिक्रमण हटाने पर सहमति बन गई थी, लेकिन प्रभावशाली नेता बिल्कुल अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। इसे लेकर बुधवार को नेताओं का प्रशासन के वरिष्ठ अफसर से विवाद भी हो गया था। इस वजह से गुरुवार को पूरा अतिक्रमण हटवा दिया गया।

इस तरह हुई कार्रवाई
  • सुबह 8 बजे नगरपालिका का मदाखलत दस्ता जेसीबी मशीन व डंपर लेकर रुई की मंडी पहुंच गया।
  • मदाखलत दस्ते के साथ ही सीएसपी मंजीत सिंह चावला व आरआई विजय भदौरिया भी बल लेकर मौके पर पहुंच गए।
  • मजिस्ट्रेट के तौर पर एसडीएम एके कम्ठान व तहसीलदार काजल दीक्षित भी मौके पर पहुंचीं।
  • करीब 9 बजे प्रशासनिक व पुलिस अमले के पहुंचने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
  • जैसे ही मदाखलत दस्ते की जेसीबी भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीनदयाल मंगल के घर के आगे के स्थायी अतिक्रमण को हटाने पहुंची तो दीनदयाल सहित परिवार के लोग कार्रवाई का विरोध करते हुए अफसरों से अभद्रता करने लगे, लेकिन अफसरों ने अतिक्रमण पर जेसीबी चलवा ही दी।
  • दीनदयाल केअतिक्रमण के बाद उसी लाइन में व्यावसायिक बैंक के अध्यक्ष व भाजपा नेता रामसेवक गुप्ता के घर के आगे के अतिक्रमण पर भी जेसीबी चल गई और पूरा टीनशेड थोड़ी ही देर में हटा दिया गया।


बार-बार खदेड़ना पड़ा भीड़ को
जब अतिक्रमण पर जेसीबी चल रही थी तो देखने के लिए आसपास के हजारों लोग आ गए थे। इन लोगों को मौके से खदेड़ने के लिए पुलिस कर्मियों को कई बार हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस को आशंका थी कि कहीं तोड़फोड़ में कोई घायल न हो जाए। इसलिए पुलिस मौके से लोगों को बार-बार खदेड़ रही थी।

सांसद से बात कराई, लेकिन अफसरों पर नहीं हुआ असर
बताया जाता है कि सुबह नपा व प्रशासन के अफसर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे तो भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीनदयाल से सीएमओ व डिप्टी कलेक्टर रूपेश उपाध्याय की कहासुनी हो गई। इसी दौरान कार्रवाई रोकने के लिए दीनदयाल ने सांसद अनूप मिश्रा को फोन लगाया और अफसरों से बात कराई। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि अफसरों ने सांसद से कह दिया कि इन्होंने हमारे साथ अभद्रता की है। इसके बाद सांसद ने कोई जवाब नहीं दिया और अफसरों ने अतिक्रमण को तोड़ दिया।

इनका कहना है
नगर पालिका ने जहां-जहां अतिक्रमण चि-ति किया है, वहां का अतिक्रमण आगामी दिनों में हटाया जाएगा। रुई की मंडी से अतिक्रमण हटने के बाद अब यहां पर डिवाइडर बनाकर हॉकर्स जोन तो विकसित किया ही जाएगा। साथ ही यह जगह आमसभा सहित अन्य आयोजनों के लिए भी निकल आई है।
रूपेश उपाध्याय
सीएमओ व डिप्टी कलेक्टर, मुरैना

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!