भोपाल। उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में होने वाली प्रवेश परीक्षा की तारीख बदल दी गई है। अब यह 25 जनवरी को नहीं होंगी।
जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड-स्तरीय मॉडल स्कूल में कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब यह परीक्षा 25 जनवरी के स्थान पर 15 फरवरी को पूर्व निर्धारित समय पर होगी।
