10 साल की बेटी को जिंदा दफन करना चाहता था वो

अगरतला। त्रिपुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पिता ने यहां अपनी 10 साल की बेटी को जिंदा दफनाने की कोशश की. पुलिस के अनुसार अबुल हसन नामक व्यक्ति को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है.

यह हैवानियत उस शख्‍स ने केवल इस वजह से की क्योंकि वह अपनी बेटी को पसंद नहीं करता था. लिहाज़ा उसने उसको घर के पिछले हिस्से में दफन करने करने की कोशिश की.

पिता ने घर के पीछे गड्ढा बनाकर उसमें अपनी मासूस बेटी को दफनाने का प्रयास किया. बच्ची के हाथ बांधे, मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ पाया गया.

घटना का खुलासा तब हुआ जब युवक की पत्नी घर पहुंचीं. वह अपने पति का यह कारनामा देखकर दंग रह गई. आधी दफन बच्ची को उसने ड्रम से डक कर मामले को दबाने का प्रयास किया. ताकि वह दिखाई न दे और वह बाद में बाकी काम को पूरा कर ले.

जब पत्नी को बच्ची दिखाई नहीं दी तो उसने उसे खोजना शुरू कर दिया जिसके बाद उसे 10 साल की मासूम आधी दफन अवस्था में दिखी. पड़ोसियों की मदद से आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जिस गांव की यह घटना है वह बांग्लादेश बार्डर के पास बसा हुआ है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!