नई दिल्ली। सनी लियोनी का नाम सुनते ही नौजवानों की धड़कनें तेज हो जाती हैं. हो भी क्यों न आखिर सनी हैं ही हॉट, ग्लैमरस और सेक्सी लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि सनी ने भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी को पछाड़ दिया है. घबराइए नहीं. दरअसरल, बॉलीवुड की हॉट अदाकारा सनी लियोनी 2014 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पर्सनालिटी बनकर उभरी हैं. इस मामले में उन्होंने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाले भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है.
भारत में इस साल भले ही आम चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी का जादू सबके सिर पर चढ़कर बोला हो लेकिन गूगल पर तो सनी लियोनी का ही जादू छाया रहा है. इस बात का खुलासा गूगल द्वारा जारी की गई एक सूची में हुआ. गूगल ने वर्ष 2014 में सबसे अधिक सर्च किए गए लोगों की जो सूची जारी की है उसमें सनी लियोनी टॉप पर हैं.
इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी को दूसरा स्थान मिला है. हालांकि उन्होंने दबंग सलमान खान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को पीछे छोड़ दिया है. इस सूची में सलमान तीसरे और कैटरीना चौथे पायदान पर जगह बनाने में सफल हुए हैं. इस सूची के जारी होने के बाद पीएम मोदी एक मात्र ऐसे राजनेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं जिन्होंने अपनी लोकप्रियता से बॉलीवुड के सितारों और क्रिकेट के दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
इन लोगों के बाद भारतीय यूजर्स ने इस साल सबसे ज्यादा दीपिका पादुकोण को सर्च किया है. वह पांचवे नंबर पर हैं. गूगल इंडिया ने बताया है कि इस साल आम चुनाव 2014 ट्रेंड में रहा. उसके बाद भारतीय यूजर्स ने मलेशियाई एयरलाइंस 370 का रहस्य और सुनंदा पुष्कर की मौत को सबसे ज्यादा सर्च किया.