ग्वालियर मेला के आमंत्रण पत्र से यशोधरा का नाम गायब

ग्वालियर। ग्वालियर के प्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेले के आमंत्रण पत्र पर उद्योग मंत्री यषोधरा राजे का नाम गायब होने से राजनैतिक क्षेत्रों व आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उद्घाटन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी तथा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व अन्य प्रमुख लोगों के नाम छपे हैं।

सिर्फ उद्योग मंत्री का नाम न छपने पर जब उद्योग मंत्री से पूछा तो उन्होंने कैबिनेट की मीटिंग व्यस्त होने का बहाना बना दिया। सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट मीटिंग में तो अन्य मंत्री भी शामिल होते हैं, फिर अन्य मंत्री कैसे उद्घाटन में आ सकेंगें। फिलहार मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!