भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो नकली पिस्टल अड़ाकर प्रापर्टी ब्रोकर, व्यापारियों और ठेकेदारों को लूटते थे। पुलिस ने इनके पास से लूट का माल और नकली पिस्टल सहित धारदार हथियार भी जब्त किए हैं।
आरोपियों ने क्राइम ब्रांच को पूछताछ में बताया कि प्रापर्टी ब्रोकर, ठेकेदारी करने वाले लोग जल्दी से जाल में फंस जाते थे। उन्हें जाल में फांसकर हम उन्हें प्रापर्टी दिखाने के बहाने फोन कर बुलाते थे। प्रापर्टी दिखाने के लिए हम उन्हें एकांत जगहों पर बुलाया करते थे और नकली पिस्टल या छुरी अड़ाकर लूट पाट करते थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि इस काम के लिए वे फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल किया करते थे।
क्राइम ब्रांच एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान बताया कि टीम को शहर में हो रही लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले युवकों के बारे में सूचना मिली थी कि, जवाहर चौक कलारी में युवक अपने एक साथ से रातीबड़ में किसी घटना को अंजाम देने की बातचीत कर रहे हैं। टीम ने मामले की जांच की और इसके बाद मौके पर पहुंचकर युवकों को धरदबोचा। युवकों ने अपने नाम अखिलेश कस्तावर निवासी सूरज नगर तथा दूसरे ने अपना नाम शैतान सिंह निवासी बिलखिरिया बताया है।
इन वारदातों का किया खुलासा
रातीबड़ थानांतर्गत 29 नवंबर को प्लांट के काम के बहाने बुलाकर आईएएस कालेज के आगे खेलकुआं के पास वारदात को दिया अंजाम।
रातीबड़ में ही 12 दिसंबर को फाइनेंस कंपनी के एजेंट को रोककर नीलबड़ के कलखेड़ा रोड पर लूटा।
बिलखिरिया थानांतर्गत 18 नवंबर को कपड़ा व्यापारी को छुरी अड़ाकर सेहतगंज में लूटा।