भोपाल। उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के 'श्रीमंत' संबोधन को लेकर फिर हंगामा हो गया। इस बार हंगामा प्रेस कांफ्रेंस में उस समय हुआ जब वो अपने तीनों विभागों की प्राग्रेस रिपोर्ट पेश करने आईं थीं। हंगामा इस कदर बढ़ा कि पत्रकारों ने कांफ्रेंस का बहिष्कार कर दिया। बाद में अधिकारियों की मान मनोव्वल के बाद पत्रकार लौटे।

इस दौरान पत्रकारों ने उनके जबाव देने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि वे डिक्टेटर की तरह ट्रीट कर रही है। सवाल-जवाब के दौर में जब एक पत्रकार से उनसे सवाल करते हुए पूछा कि वे श्रीमंत से सवाल करें या फिर श्रीमती सिंधिया से इस पर मंत्री ने आक्रामक होते हुए सवाल का जवाब देने लगी तो पत्रकार अपनी जगह से उठ खड़े हुए और बाहर जाने लगे।
पत्रकारों के अचानक बाहर जाने से मंत्री और अफसर अवाक रहे गये। पत्रकार वार्ता में मौजूद जनसम्पर्क आयुक्त एस के मिश्रा ने पत्रकारोें को समझाया और उन्हें वापस लेकर आये इसके बाद पत्रकारा वार्ता फिर शुरू हुई पर यह बमुश्किल दस मिनट ही चल पाई।