चपरासियों के अधिकारों की उपेक्षा बर्दास्त नही की जायेगी: कमलू

सतना। जिला ग्राम पंचायत चपरासी संघ की बैठक दोपहर 01 बजे सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला पंचायत के सदस्य व चपरासी संघ के संरक्षक कमलेन्द्र सिंह कमलू रहें जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अमित सिंह व प्रदेश सचिव रावेन्द्र सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के सचित दीनानाथ तिवारी ने की।

बैठक में संगठन के हित में अबतक किये गये संघर्ष की सराहना करते हुए कमलेन्द्र सिंह कमलू ने कहा कि चपरासियो की माॅगे जायज है और उनके हित में दिनांक 20.02.2013 को जिला पंचायत के सामान्य सम्मेलन में हम लोगो ने प्रस्ताव भी पारित किया है। लेकिन प्रषासनिक उदासीनता व भाजपा सरकार की गलत नीतियो के कारण जारी आदेषो का सही ढंग से क्रियान्वयन नही हो पा रहा है जो दुखदः है। अतः चपरासियो के अधिकारो की उपेक्षा बर्दास्त नही की जायेगी। इस दौरान इंटक के प्रदेष उपाध्यक्ष डा. अमित सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेष में ग्राम पंचायतो में कार्यरत चपरासियो के साथ शासन द्वारा अनैतिक व्यवहार किया जा रहा है तथा उनके अधिकारो व सामाजिक सुरक्षा का हनन किया जा रहा है इनके अधिकारो की लडाई का इंटक समर्थन करता है। प्रदेष सचिव रावेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद पंचायत के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्तमान मे भाजपा नेताओ व सत्ता के दबाव में चपरासियो के अधिकारो का हनन कर रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के सचिव दीनानाथ तिवारी ने बैठक में उपस्थित सभी अतिथियो एवं सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुए कि आगामी 11 दिसम्बर को संघ अपनी माॅगो को लेकर धवारी चैराहे पर सुबह 10 बजे से धरना देकर दोपहर 2 बजे कलेक्टर को माॅग पत्र का ज्ञापन सौपेंगे। इस दौरान संघ के सदस्य  इन्द्रजीत सेन, विनोद बारी, रामरूप, वृन्दावन कुषवाहा, रामलखन चैधरी, रामऔतार चैधरी, विनोद विष्वकर्मा, लालमन साहू, रामनिवास केवट, दयानन्द विष्वकर्मा, सूर्यभान आदि लोग बैठक मेे मौजूद रहे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!