भितरघात और गद्दारों से परेशान पीसी ने कहा किसी को तो भेजो चुनाव प्रचार के लिए

भोपाल। अपनी ही पार्टी में पॉलिटिक्स का शिकार हो रहे पीसी शर्मा सोनिया गांधी की सभा रद्द हो जाने के बाद अब डरे हुए लग रहे हैं। उन्होंने पार्टी से कहा है कि सिंधिया, कमलनाथ जो भी उपलब्ध हों, उन्हें ही भेज दो।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सभा स्थगित होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल में सभा के लिए बुलाया है। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन से भी 15 अप्रैल को भोपाल आने का अनुरोध किया है। सूत्रों के अनुसार सिंधिया और कमलनाथ की सभा पीसी शर्मा सीहोर में कराना चाहते हैं। अजहरुद्दीन का भोपाल में ‘रोड शो’ हो सकता है। अजहर टोंक राजस्थान से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और वहां 24 अप्रैल को मतदान होना है, इसलिए उन्होंने अभी तक इसकी सहमति नहीं दी है। इससे पहले शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस से फिल्म अभिनेत्री रेखा को बुलाने का अनुरोध किया था।

लेकिन अभी तक प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें एक भी स्टार प्रचारक का कार्यक्रम तय करके नहीं दिया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !