भोपाल। भोपालसमाचार.कॉम द्वारा उठाया गया चुनाव फिक्सिंग का मुद्दा अब पूरे मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। केबीनेट मंत्री बाबूलाल गौर के बाद कांग्रेस के पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी इस संभावना का समर्थन किया है।
अपने एक बयान में पूर्व नेताप्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि 'जब मैच फिक्स होते हैं तो सीटें भी फिक्स होती होंगी'। अजय सिंह ने कहा कि उमा भारती के साथ भेदभाव हुआ था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उमा को हराने के लिए दिया है झांसी से टिकट।
सनद रहे कि भोपालसमाचार.कॉम इस मामले में लगातार अपडेट देता आ रहा है। यहां पूर्व में भी चुनाव फिक्सिंग के खुलासे किए गए थे। नाम घोषित होने के तत्काल बाद यह संभावना जता दी गई थी कि छिंदवाड़ा में चुनाव फिक्स हो गया है एवं गुना में भी इसकी भरपूर संभावना है। मतदान के बाद केबीनेट मंत्री बाबूलाल गौर के बयान ने भोपालसमाचार.कॉम की सभी खबरों को प्रमाणित कर दिया। पूर्व सीएम कैलाश जोशी एवं प्रभात झा ने बाबूलाल गौर को सलाह जरूर दी परंतु चुनाव फिक्सिंग से सीधा इंकार नहीं किया। अब कांग्रेस की ओर से पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी इस संभावना पर स्वीकृति जता दी है।