भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा कोलकाता-अजमेर-कोलकाता के मध्य अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाई जा रही है।
दिनांक 3 मई 2014 को (शनिवार को)गाड़ी संख्या 03137 कोलकाता स्टेशन से 11:25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन(सोमवार को) 04:30 बजे अजमेर स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार दिनांक 6 मई 2014 को (मंगलवार को)गाड़ी संख्या 03138 अजमेर से 19:25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन (गुरूवार को) 17ण्00 बजे कोलकाता स्टेशन पर पहुॅचेगी। ये गाड़ी मण्डल के मालखेड़ी(बीना) एवं गुना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
इस गाड़ी में 1 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, तथा 2 एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
ये गाड़ी रास्ते में नैहाटी, बंदेल, बर्धमान, आसनसोल, धनबाद, बारकाकाना, डाल्टनगंज, गढ़वारोड, चैपन, सिंगरौली, ब्यौहारी, कटनी-मुरवारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, गुना, बाराॅं, कोटा जंक्शन, बूंदी, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर रूकेगी।
जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में एसी सैकेण्ड का अतिरिक्त कोच
पश्चिम मध्य रेल द्वारा 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से एक द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया गया है। गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस में दिनांक 27ण्04ण्2014 से 30ण्06ण्2014 तक तथा गाड़ी 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्र्रेस में दिनांक 28:04/2014 से 01:07/2014 तक लगाया जायेगा।