पुलिस विभाग की पुरानी प्रमोशन लिस्ट निरस्त, नए आदेश जारी

भोपाल। सहायक उप पुलिस निरीक्षक से उप पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के पुराने आदेश को पुलिस मुख्यालय ने निरस्त करते हुए नए आदेश जारी कर दिए हैं।

पुराना आदेश 3 मार्च को जारी हुआ था जिनमें आरक्षित, अनुसूचित जाति और जनजाति संवर्ग की योग्यता रखने वाले पुलिस कर्मियों को उप पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रमोशन दिया गया था। शनिवार को जारी नए आदेश में आरक्षित, अनुसूचित जाति और जनजाति संवर्ग की योग्यता रखने वाले 61 सहायक उप निरीक्षकों को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। चूंकि प्रदेश में आम चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है इसलिए पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव चुनाव आयोग के समक्ष अनुमति के लिए पेश किया था। आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद इसे जारी किया गया है।

प्रमोशन आदेश के बाद नई पदस्थापना
रईस उद्दीन मंसूरी देवास, रुद्रपाल सिंह कुशवाह विदिशा, वीरेंद्र सिंह तोमर बैतूल, जगदीश कुमार यादव जबलपुर, विश्वनाथ सिंह सेंगर छतरपुर, आरआर सिंह रेल जबलपुर, रत्नेश त्रिपाठी खरगोन, प्रदीप गुर्जर सीहोर, मोहनलाल पटेल रेल भोपाल, उमाशंकर शुक्ला छतरपुर, राजबहादुर सिंह बघेल भोपाल, रामबौद्घ मिश्रा छिंदवा़़डा, शेख जमील कुरैशी विदिशा, महेंद्र कुमार ब़़डौला भोपाल, कामता प्रसाद शर्मा शिवपुरी, शशि शेखर पांडे पन्ना, चंद्रशेखर व्यास धार, लिखनलाल पटले मंडला, श्रीपति दुबे रेल भोपाल, नरेंद्र सिंह राणा होशंगाबाद, महेंद्र देव सिंह सेंगर भिंड, रिपुदमन सिंह शिवपुरी, रघुनाथ सिंह रायसेन, शिवनारायण श्रीवास्तव शिवपुरी, देवेंद्र पाल सिंह रायसेन, उमेश बाजपेयी रतलाम, राघवेंद्र सिंह तोमर भिंड, शशिकांत उपाध्याय मुरैना, शिवप्रताप सिंह राजावत भिंड, रामबाबू तिवारी टीकमग़़ढ, ग्यासीप्रसाद विश्वकर्मा पन्ना, अरुण नेबारे मंडला, रामानुज सिंह रायसेन, ओमप्रकाश शर्मा नरसिंहपुर, दीनदयाल शर्मा शिवपुरी, गणेशदत्त तिवारी दमोह, नागेंद्र प्रसाद शुक्ला भोपाल, शंकषर्षण प्रसाद तिवारी झाबुआ, ललित जंगशाही मंदसौर, मोहम्मद शफीक कुरैशी शाजापुर, नंदराम चौधरी भोपाल, आशाराम जाटव राजग़़ढ, नंदकिशोर पहा़़डे, होशंगाबाद, रामलाल चौहान खंडवा, श्रवण कुमार बलोने बुरहानपुर, कंछेदीलाल जबलपुर, देवीलाल मालवीय उज्जैन, अशोक कुमार परिहार शिवपुरी, बद्रीप्रसाद मोरे खंडवा, परमानंद गिरवाल रतलाम, नेमनाथ मरावी सीहोर, कैलाश मंडलोई ब़़डवानी, बृजलाल मवासे रेल इंदौर, मोतीलाल रावत सीधी, खेलन सिंह गौ़़ड जबलपुर, युगल किशोर खरगोन, गोवर्धन मावी खरगोन, मनप्यारे सौर सागर, मकंद सिंह सोलंकी रेल जबलपुर और सखाराम गौ़़ड जबलपुर पदस्थ किए गए हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!