अकाउंटेंट ने प्रंसीपल के फर्जी हस्ताक्षर कर निकले ढाई लाख

मनासा। कुंडला हायर सेकंडरी स्कूल के लेखापाल द्वारा प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से करीब ढाई लाख रुपए निकालने की घटना सामने आई है। मामले में प्राचार्य ने पुलिस और शिक्षा विभाग को शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में उल्लेख किया गया है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मनासा शाखा में कुंडला हायर सेकंडरी स्कूल का प्राचार्य और लेखापाल के नाम से ज्वॉइंट अकाउंट है। चेक बुक और पासबुक स्कूल में पदस्थ लेखापाल शिवचरण सिसौदिया के पास रहती थी। पिछले दिनों सिसौदिया ने स्कूल प्रबंधक को बिना बताए प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर कर अकाउंट से 2 लाख 47 हजार 600 रुपए निकाल लिए। घटना का पता तब चला जब प्राचार्य प्रमोद भट्ट अतिथि शिक्षकों का वेतन निकालने के लिए 4 अप्रैल को बैंक पहुंचे। खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने पर उन्होंने पड़ताल की तो लेखाधिकारी द्वारा राशि निकालने की बात सामने आई।

टुकड़े-टुकड़े में निकाली राशि
लेखाधिकारी ने 2 लाख 57 हजार 600 रुपए टुकड़े-टुकड़े में निकाले। चार चेक के माध्यम से यह राशि निकाली गई। शिकायत के बाद बैंक अधिकारियों ने लेखापाल को बुलाया और राशि वापस स्कूल के खाते में जमा करवाए। इधर शिक्षक अधिकारी जीएस माकोड़े ने लेखाधिकारी शिवचरण सिसौदिया को कुंडला स्कूल से हटा दिया है और अन्य को प्रभार दिलवाया। -निप्र

जांच चल रही है
कुंडला हायर सेकंडरी स्कूल के लेखापाल द्वारा राशि निकालने की शिकायत के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
जीएस माकोड़े
डीईओ, शिक्षा विभाग, नीमच

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!