भोपाल। मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों का मोस्टवांटेड बैंक डकैत ‘छोटा डॉन’ दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार बैंक डकैत की जेब से दाऊद इब्राहिम की एक फोटो भी बरामद हुई है और वो खुद को छोटा डॉन कहलवाना पसंद करता है।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला निवासी 32 वर्षीय इंतजार उर्फ छोटा डॉन कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहिम की नकल किया करता था और अपनी जेब में उसकी तस्वीर भी रखता था। नईदिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंतजार और उसके साथी कर्नाटक, मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में हुई बैंक डकैतियों में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमें 25 अप्रैल को इंतजार के कश्मीरी गेट आने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस उसके सहयोगियों के संबंध में जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है।
