भोपाल। 92.7 बिग एफएम, भारत के नं.1 एफएम नेटवर्क ने गंगा कावेरी सीड्स तथा इंडियन काउंसिल फाॅर एग्रीकल्चरल एंड रीसर्च के सहयोग से उत्तर प्रदेश बाजार में एक बिल्कुल नये रेडियों शो ‘मेरे देश की धरती’ की शुरूआत की।
श्रोताओं के एक व्यस्त रखने वाले कहानी नुमा प्रारूप में कृषि संबंधित नवीन विषयों की जानकारी देने के साथ यह शो कृषि समुदाय की सफल कहानियों तथा विशेषज्ञों की सलाहों को एक दो घंटे के प्रारूप में स्पर्श करेगा।
‘मेरे देश की धरती’ का 92.7 बिग एफएम के उत्तर प्रदेश के 6 स्टेशन्स पर प्रसारण प्रत्येक रविवार को प्रातः 7 बजे होता है जिसका समापन अंक 15 जून को प्रसारित होगा।
मेरे देश की धरती एक कहानी प्रारूप पर आधारित है जो एक ऐसे विद्यार्थी के इर्दगिर्द घूमती है जो काफी लंबे समय बाद उसके काॅलेज से घर लौटा है तथा जो गांव में कृषि क्षेत्र में हुए सभी बदलावों को देख आश्चर्य चकित हुआ है। उसका इस विषय में उसके पिता के साथ संक्षिप्त वार्तालाप हुआ है जो एक प्रगतिशील किसान है तथा उन तकनीकों को जानना चाहते हैं जो कृषि क्षेत्र में अब उपयोग में लाई जा रही है।
शो में एक मौसम सलाहकार तथा एक सफल कहानी को दिखाया गया है जिसमे अनेक विषयों की श्रंखला शामिल है जैसे कृषि पर जानकारी के स्त्रोत, गन्ने की खेती, मौसमी फसलें, हायब्रिड सीड्स, जैविक खेती, एकीकृत कीट प्रबंधन, मिट्टी उपजाऊ प्रबंधन , डेरी फार्मिंग, मौसम तथा पौधों की सुरक्षा, पोल्ट्री/लाइव स्टाॅक प्रबंधन आदि। शो एक देशभक्ति तथा गौरव शाली भारतीय होने का भी अनुभव कराता है साथ ही देश के कृषि एवं आर्थिक विकास को सम्मान भी प्रदान करता है।
मेरे देश की धरती, 92.7 बिग एफएम का एक और उदाहरण है जो इसके ‘सुनो सुनाओ, लाईफ बनाओ’ उद्देश्य के साथ अपने ग्राहकों तक पहुंच रहा है उन्हे व्यस्त कर रहा है तथा उन्हे प्रासंगिक आंकड़ों द्वारा समृद्ध बना रहा है तथा प्रक्रिया में उनके हितधारकों के लिये सदा बढ़ रहे गुणों का निर्माण कर रहा है। गंगा कावेरी सीड्स प्रा. लि. शो का गौरवशाली सहायक है जो इसकी महत्वपूर्ण साख बढ़ा रहा है तथा व्यापक विकास के लिये भारतीय कृषकों की सेवा कर रहा है। इंडियन काउंसिल आॅफ एग्रीकल्चरल रीसर्च ने भी 92.7 बिग एफएम के साथ शो के नाॅलेज भागीदार के रूप में हाथ मिलाए हैं।
ज्ञानवर्द्धक तथा अभिनव कार्यक्रमों के साथ जैसे ‘मेरे देश की धरती’, 92.7 बिग एफएम इसके विशाल रेडियो नेटवर्क द्वारा बड़ी संख्या के श्रोताओं को आकर्षित करने की आशा रखता है तथा इसके सुनने वालों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालना जारी रखे हुए है।
Reliance Broadcast Network
Reliance Broadcast Network Limited is a media and entertainment company with interests in radio, television and television production. The Company houses: 92.7 Big FM - India's No.1 FM Network with 45 stations, reaching over 4 crore Indians each week; Big Magic – a Hindi general entertainment channel featuring light entertainment shows; Big Magic Bihar & Jharkhand – a Channel with local content tailored for the region; Big Magic International – a channel targeted at the Indian Diaspora in the US and Canada; Big RTL Thrill – an action entertainment channel from the Company's joint venture with Europe's RTL Group; and Big Productions – its television content production division; For more information log on to