मध्यप्रदेश में हर रोज लुट जाती है 9 महिलाओं की इज्जत: सिंधिया

खुरई। 'मध्यप्रदेश दुराचार की राजधानी बन गया है। यहां हर दिन 9 महिलाओं की आबरू लूटी जाती है। साल में साढ़े 3 हजार महिलाओं की आबरू लूटी गई। भू्रण हत्या में भी प्रदेश अव्वल है। यहां 44 प्रतिशत भ्रण हत्याएं हो रही हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठे हैं। जहां महिलाओं की आबरू सुरक्षित नहीं है, वहां लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ योजना किस काम की' यह बात शुक्रवार को खुरई में कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राजपूत के समर्थन में आयोजित सभा में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही।

उन्होंने मुख्यमंत्री को झूठा बताते हुए छिंदवाड़ा, शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति की बात दोहराई। सिंधिया ने इसी मुद्दे पर नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथो लिया। मुख्यमंत्री सभा करने आएं तो काले झंडे दिखाकर भगा देना। वे छल-कपट, झूठ से सरकार बनाते हैं। सागर में चार बार से भाजपा सांसद हैं, लेकिन विकास नहीं हुआ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !