कर्मचारी एवं अधिकारियों ने मिलकर मनाई होली

मंडला। होली के अवसर पर जिला मुख्यालय में कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर होली मनाई। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डाॅ संतोष शुक्ला के बंगले में बड़ी संख्या मंे  अध्यापक, शिक्षक एवं ट्रायवल विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी एकत्रित हुये।
एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अधिकारियों ने छोटे बड़े का भेद छोड़ सभी को गले लगाया और मिठाईयां बांटी। सहायक आयुक्त बंगले में जमा अधिकारी और कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त की अगुवाई में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जे.पी. दुबे और ए.डी.एम. सुभाष द्धिवेदी के बंगले में पंहुचकर होली का जश्न मनाया। 

इन अधिकारियों ने भी बड़े ही सौहाद्रपूर्ण वातावरण में कर्मचारियों का स्वागत किया और और आपस में गुलाल तिलक लगाकार होली की शुभकामनाएं दी। डाॅ संतोष शुक्ला अपने मातहत अधिकारी और कर्मचारियों से काफी घुले मिले और विशेष वेशभूषा में दिखाई दिये। इस मौके पर उन्हौने कहा कि ट्रायवल विभाग एक बड़ा और महत्वपूर्ण विभाग है जहां से अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन होता है ऐंसें में कार्य की अधिकता के चलते मन में तनाव का होना स्वाभाविक है लेकिन होली जैंसे त्यौहार हमारे लिये संजीवनी है हमें नशीले पदार्थो के सेवन से दूर रहते हुये और दूसरों को बिना कष्ट पहंुचायें होली का भरपूर आंनद लेना चाहिये। इस मौके पर सहायक आयुक्त कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी सहित राज्य अध्यापक संघ और शिक्षक संघ के सदस्य मौजूद थे।



भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!