आडवाणी को मोदी से खतरा, शिवराज पर भरोसा

भोपाल। भाजपा के युग पुरुष लालकृष्ण आडवाणी को मोदी से डर लग रहा है इसलिए वो अपनी परंपरागत सीट छोड़कर शिवराज सिंह के भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं।

सनद रहे कि लालकृष्ण आडवाणी गुजरात की गांधीनगर सीट से ना केवल चुनाव लड़ते आ रहे हैं बल्कि लगातार जीतते भी आ रहे हैं परंतु इस बार उन्हें मोदी से खतरा है। उन्हे बताया गया है कि यदि वो गांधीनगर से चुनाव मैदान में आए तो भितरघात के शिकार होंगे और मोदी समर्थक भाजपाई उन्हें हरा देंगे ताकि उनकी पीएम पोस्ट की दावेदारी खत्म हो जाए।

इसके इतर उनके साथियों ने उन्हें सुझाया है कि भोपाल उनके लिए सबसे मुफीद सीट होगी। यह सीट भाजपा के प्रभाव में हैं, कांग्रेस की ओर से केंडीडेट भी मोदी के मुकाबले मजबूत नहीं है और शिवराज सिंह पर भरोसा किया जा सकता है कि वो हर हाल में सम्माजनक वोटों से उन्हें जिताकर भेजेंगे।

बस यही कारण है कि अभी तक आडवाणी की सीट का फैसला नहीं हो पाया है और मध्यप्रदेश की भोपाल सीट का भी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!