चिटफंड माफिया Kmj Land Developers का मालिक दिल्ली से गिरफ्तार

नईदिल्ली। ग्वालियर क्राइम ब्रांच कि टीम ने राजनेताओ की दम पर गरीबों के करोड़ों डकारकर भागने वाले चिटफंड माफिया संतोष राठोर को दिल्ली ग्रेटर कैलाश, विकासपुरी पीवीआर से गिरफ्तार कर लिया उनके वकील सुधीरकुमार ने पकड़े जाने की पुष्टि की है।

ग्वालियर पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही, करोड़ों डकारने बाद फरार दो हजार का इनामी को कई राजनेताओ का संरछण प्राप्त था, मामूली दूध देरी के काम से चिटफंडी बने राठोर को मंदिर और पुलिस थानो के ऊपर केएमजे लिखे बोर्ड लगवाने का शोक था, समाज के प्रोग्राम में प्रदेश के मुखिया और मंत्रियों की उपस्थिति में एक आईएएस को सार्वजनिक रूप से कुछ उल्टा बोल दिया बस वहीं से खेल बिगड़ गया।

आईएएस ने जाँच परख शुरू कर दी उसके बाद शहर छोड़ना पडा, चार साल फरार रहे! राजनेताओ के स्वागत के बोर्ड और हिस्सेदारी भी चर्चा में रही, विधानसभा टिकिट की दावेदारी कर दी थी। कलाकार राजू श्रीवास्तव जेकी श्राफ तथा, अन्य कई प्रमुख मंत्रियो को प्रोग्रामो में बुलाकर रुतबा गांठता था, कुछ समय डॉक्टर के यहा कम्पाउडर भी रहा। दतिया डबरा श्योपुर मुरेना भिंड में कई लोगों को चूना लगाया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!