ग्वालियर समाचार: वर्षों पुराने बने अतिक्रमण नहीं तोड़ सकती सरकार

ग्वालियर। सरकारी भूमि में बने वर्षों पुराने निर्माण को तोड़ने की अनुमति सरकार को नहीं दी जा सकती। सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि सरकार घड़ी को पीछे नही ले जा सकती।

जब विवादित जमींन पर कब्जा हुआ और इसके बाद दशकों तक इस पर सरकार ने कभी कोई कार्रवाई नही की। न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने कहा ‘जमींन विवाद में पूरे मामले को सरकार की नजर से देखने की बजाय एक नागरिक की नजर से देखेने की जरूरत है, जो अपनी गाड़ी कमाई यह सोचकर निवेश करते हैं कि उक्त निर्माण कोई गैर कानूनी या अवैध नही हैं’ न्यायाधीशों ने यह सवाल किया कि क्या सरकार का यह दायित्व नही हैं कि वह कानून का समय पर पालन सुनिश्चित करे। बेहतर प्रशासन का सिद्धांत यह है कि उसके सभी तंत्र समय पर काम करें, सुप्रीम कोर्ट ने यह व्यवस्था महाराष्ट्र के वन भूमि अधिनियम को एक विवाद में दी।

डिप्टी कमिश्नर राजस्व, दतिया सीईओ पद पर भी रहे विवादित

ग्वालियर। हाल ही में राजस्व विभाग के डिप्टी कमिश्नर रविकांत द्विवेदी के घर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारकर 100 करोड़ से अधिक सम्पत्ति व रूपये बरामद किये हैं, वे वर्ष 2013 में दतिया जिला पंचायत सीईओ के पद पर आसीन रहे थे। इनकी शिकायत जिला पंचायत के सदस्यांे के द्वारा शासकीय योजनाओं में अनियमितताऐं करने के संबंध में म.प्र. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल को भेजा गया था, परंतु शासन ने श्री द्विवेदी का प्रमोशन करते हुये, स्थानांतरण कर भोपाल में राजस्व विभाग के डिप्टी कमिश्नर पद पर आसीन कर दिया था। जिला पंचायत अध्यक्ष विशुनसिंह यादव ने पे्रस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत परफोरमेंस ग्रांट की राशि वितरण में वर्षवार आबंटन मिलने के बाद भी करीब 4 करोड़ रूपये की हेराफेरी की गई थी, अनुमोदन किये बिना ही राशि गंभीर वित्तीय अनियमितता करते हुये बांटी गई, इसकी शिकायत हुई थी। शासन के निर्देशों का उल्लंघन उक्त अधिकारी खुलेआम करते थे और शिकायत के बाद प्रमोशन होने पर और अधिक भ्रष्टाचार करने लगे, जिसका प्रमाण लोकायुक्त छापे में 100 करोड़ से अधिक सम्पत्ति का मिलना हैं अगर पहली शिकायत पर ही कार्यवाही होती तो शासन को यह बदनामी न झेलना पड़ती।

सिंधिया के कुत्ते की समाधि के लिए आरक्षित जमीन पर कब्जा

ग्वालियर। शारदा विहार स्थित करीब 2 बीघा जमींन जो तत्कालीन रियासत के एक कुत्ते के नाम बनी समाधि के नाम से है, विवादित हो गई है, सर्वे नं. 916 में किसी वृद्धा के नाम से दर्ज 2 बीघा जमींन 1940 के मिसिल वंदोवस्त में शासकीय रही। तब के खसरे में मिलिट्री लिखा था, इसके बाद यह जमींन सब्जी उगाने के लिये दे दी गई।

समाधि से जुड़ी जमींन को टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग ने पार्क के रूप में मंजूरी दी थी। समाधि के निकट मंदिर और दरगाह भी है वर्तमान में यह जमींन निजी तौर पर दर्ज है 8 दिसंबर 2009 में जमींन की रजिस्ट्री हुई है। हाईकोर्ट में दायर याचिका के जरिये, सवाल खड़ा किया गया है कि यह सरकारी भूमि आखिर निजी कैसे हो गई, इस पर कलेक्टर ने इस भूमि की जांच के आदेश दिये हैं। कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर ने पिछले दिनों याचिका दाखिल कर इसे बड़ा भूमि घोटाला बताया इस पर हाईकोर्ट ने कलेक्टर ग्वालियर को जांच के आदेश दिये।

मुख्यमंत्री की मदद से हटा आदित्य के कानों का सन्नाटा

ग्वालियर। नन्हा आदित्य जन्म से गूंगा बेहरा था, लेकिन वह अब सुनेगा भी और बोलेगा भी अग्रवाल हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर के ईएनटी सर्जन राहुल अग्रवाल ने आदित्य का काॅक्लीयर इम्पलांट आॅपरेशन सफलता पूर्वक किया है। मुख्यमंत्री सहायता कोष से आदित्य के इलाज के लिए 3 लाख रूपये की राशि मिली और इस नन्हे बच्चे के आॅपरेशन के दौरान 5 लाख 38 हजार रूपये का इम्पलांट डाला गया है। म.प्र. में इस आॅपरेशन की सुविधा सिर्फ ग्वालियर में हैं। डाॅ0 अग्रवाल ने बताया कि सीएम सहायता कोष घास मंडी की प्राची, महलगांव के वंश जोगी के लिये 2-2 लाख रूपये नांका चन्द्रवदनी के प्रकाश कुशवाह के लिए डेढ़ लाख मिल चुके हैं, लेकिन सीएम बाल श्रवण योजना के तहत उक्त तीनों बच्चों की फाइलें 10 माह से भोपाल में अटकी हैं। डाॅ0 राहुल द्वारा आॅपरेशन फ्री किये जाते हैं व उनकी सहयोगी संस्था जय महाराज अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा दवाईयों का खर्च भी उठाया जाता है।

बारहवीं फैल भाई को बना दिया डाॅक्टर

ग्वालियर। पीएमटी घोटाले में पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि बारहवीं कक्षा में एम.पी. बोर्ड से फैल छात्र को ओपन स्कूल से पास कराकर पीएमटी में सिलेक्ट कराया और डाॅक्टर बना दिया। एएसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि जूडा के पूर्व अध्यक्ष दीपक यादव का नाम भी सामने आया है आरोपियों से पूछताछ में इसके साथ 10 नाम और सामने आये हैं, दीपक यादव के इस समय फरारी में सिंगापुर में होने की सूचना हैं। पीएमटी फर्जीवाड़े में गिरफ्तार विशाल यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अपने भाई राहुल यादव का फर्जी तरीके से वर्ष 2004 में इन्टर मीडियेट में फैल होने पर पीएमटी में सिलेक्शन कराया था। राहुल भिंड में तीन बार फैल हुआ था।

फर्जी मार्कशीट कांड में स्कूल संचालक गिरफ्तार

ग्वालियर। फर्जी मार्कशीट मामले में न्यू फाउंडेशन स्कूल ग्वालियर के संचालक शैलेन्द्र गौर और इंदौर से कोचिंग संचालक वंदना नगर निवासी धीरज को गिरफ्तार किया है। एएसपी क्राइम देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि ग्वालियर का शिक्षक बृजवल्लभ माहेश्वरी छात्रों से जानकारी लेकर शैलेन्द्र पिता कैलाश गौर को देता था। वही मार्कशीट बनवा देता था, इसी आधार पर इंस्पेक्टर सोमा मलिक की टीम ने ग्वालियर हजीरा इलाके से शैलेन्द्र गौर को गिरफ्तार कर लिया।

शहीद की पत्नी का हुआ सम्मान

ग्वालियर। उनाव दतिया नेहरू युवा मंडल समिति द्वारा उनाव के नर्सिंग मोहल्ले में अमर शहीद अशोक वर्मा की पत्नि सोमंती देवी का शाॅल श्रीफल, लक्ष्मी यंत्र, प्रमाण पत्र, सील्ड देकर मुख्यअतिथि कमलेशन मिश्रा उर्फ भज्जू बालाजी जिला महामंत्री किसान मोर्चा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद दांगी विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र खरे, प्रदीप तिवारी, प्रमोद शर्मा रहे। शैलेन्द्र खरे ने कहा कि देश की आजादी भारत के सपूतों की देन हैं, अरविंद दांगी ने सभी युवाओं और उपस्थित जन समुदाय को कर्तव्य और सत्य के मार्ग पर चलने तथा तनमनधन से मातृभूमि की सेवा करने की शपथ दिलाई।

पेपर हिन्दी का मिला अंग्रेजी में

डबरा। जीवाजी युनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही के चलते बी.एड के छात्र/छात्रा अंतिम विषय का पेपर अंगे्रजी में देखकर भड़क गये और महाविद्यालय परिसर में हंगामा कर दिया। इस बीच करीब 1 घंटा छात्र हंगामा करते रहे। वृन्दासहाय महाविद्यालय में शीतला, गौतम बी.एड काॅलेज के करीब 200 छात्र/छात्राओं का सेंटर था। पेपर हिन्दी में आना था जो अंगे्रजी में आ गया बाद में 1 घंटे बाद उसका हिन्दी बर्जन किया गया, इस विलंब के कारण कई छात्र पूरा पर्चा नही कर सके।

परिवार डेयरी का चिटफंडी डायरेक्टर पकड़ा

ग्वालियर। गोला का मंदिर पुलिस ने 2-2 हजार के इनामी चिटफंडी सुरेन्द्र नरवरिया निवासी सोनेराम का पुरा भिंड और कंपनी का चपरासी चन्द्रभान यादव को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चिटफंड कंपनी का कामकाज वसंतलाल शर्मा के इशारों पर राकेश नरवरिया द्वारा चलाने की बात बताई गयी। पुलिस पूछताछ कर रही है।

कमिश्नर ने चार तहसीलदारों की वेतनवृद्धि रोकी

ग्वालियर। ग्वालियर संभाग आयुक्त केके खरे ने धारा 250 के अंतर्गत राजस्व प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर शिवपुरी के चार तहसीलदारों के खिलाफ वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की है व सभी राजस्व अधिकारियों को 15 फरवरी तक जिले के सभी राजस्व न्यायालय में अवैध कब्जों के सभी प्रकरणों को निराकरण के लिये, प्रतिदिन सुनवाई के निर्देश दिये हैं।

ग्वालियर के लेटराइट से चमकेगा सीमेंट उद्योग

ग्वालियर। जियोलाॅजिकल विभाग द्वारा अंचल में अलग-अलग जगह पर उपग्रह से मिले चित्रों के आधार पर सर्वे कर ग्वालियर अंचल के मोहना के कुछ गांव, शिवपुरी, करैरा और गुना तक 1400 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में लेटराइट के भंडार की पुख्ता संभावना व्यक्त की है। प्रारंभिक सर्वेक्षण के बाद खनन वैज्ञानिकों का कहना है कि मिला लेटराइट गुणवत्ता के लिहाज से अब्बल दर्जे का है, इसमें 70 प्रतिशत तक लोह अयस्क की मात्रा है। भौमिकी वैज्ञानिक दिलीप कुमार भूरिया ने इसकी पुष्टि करते हुये कहा कि इससे सीमेंट उद्योग को गति मिलेगी। लेटराइट और लाइम स्टोन के जरिये बेहद उत्तम दर्जे का सीमेंट बनता है।

आखिरी चेतावनी, अब एफआईआर ही कराऊँगा: कलेक्टर

ग्वालियर। कलेक्टर पी नरहरि ने फ्लाईओवर निर्माण मुरार बारादरी के बारे में जानकारी लेते समय सड़कों के निर्माण की गति धीमी होने पर उन्होंने अधिकारियों को खरी-खरी सुनाते हुये कहा कि आप लोग साफ शब्दों में कान खोलकर सुन लें। मैं यहां अंतिम बार चेतावनी दे रहा हूं अब मैं काम देखने नहीं एफआईआर कराने ही आऊँगा। मुरार श्मशान घाट व रेसकोर्स रोड़, चार शहर का नांका आदि क्षेत्रों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिये।

महाराजपुर टीआई हाईकोर्ट में तलब

ग्वालियर। लूट के मामले को चोरी के आरोप में रजिस्टर्ड करने के मामले में हाईकोर्ट ने महाराजपुरा एचएसओ को न्यायालय में तलब किया है। याची आदित्यसिंह कुशवाह की याचिका पर कोर्ट ने जांच में लापरवाही पर टीआई महाराजपुरा से 12 फरवरी को उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं। प्रोपर्टी डीलर के साथ 24 मार्च को होटल आदित्याज में अज्ञात लोगों ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उनकी गाड़ी नगदी और सोने की चैन, अंगूठियाँ लूट ली थीं।

चोरी हुई 20 लाख की, पुलिस ने दर्ज किए 80 हजार

ग्वालियर। चीनोर कस्बे में सराफा व्यापारी राजेन्द्र सोनी के घर में छत के रास्ते लोहे के जाल को हटाकर प्रवेश कर चोरों ने एक कमरे में रखे सोने चांदी के जेवरात जिसमें 25 किलो चांदी के जेवरात और डेढ़ सौ ग्राम सोने के जेवरात तथा 20 हजार रूपये अज्ञात चोर ले गये। शादी में से लौटकर राजेन्द्र ने घर में चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चोरी गये सामान की कीमत मात्र 80 हजार दर्ज किये, चैकी प्रभारी चीनोर जीएन पांडे ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिये सर्चिंग की जा रही है।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!