भोपाल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की एक दिवसीय प्रदेष कार्यसमिति की बैठक आगामी 2 फरवरी को प्रातः 9 बजे पार्टी के प्रदेष कार्यालय पं.दीनदयाल परिसर भोपाल में आहुत की गयी है।
बैठक में पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष, सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर एवं प्रदेष संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन का मार्गदर्षन प्राप्त होगा। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष बंषीलाल गुर्जर करेंगे।
प्रदेष कार्यसमिति बैठक में किसान प्रहरी और सह-प्रहरियों के सम्मेलन के संदर्भ में चर्चा, आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में मंडल सम्मेलनों की रूपरेखा, मध्यप्रदेष को पुनः ‘कृषि कर्मण पुरस्कार’ प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान का सम्मान करने के कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ पार्टी द्वारा घोषित आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्ष किया जायेगा।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति एवं जिला संयोजकों की बैठक 6 फरवरी को
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेष संयोजक श्री प्रदीप पटेल ने बताया कि प्रकोष्ठ की प्रदेष कार्यसमिति एवं जिला संयोजकों की बैठक 6 फरवरी को दोपहर 1 बजे प्रदेष कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर, भोपाल में आयोजित की गई है।
पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष, सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर एवं प्रदेष संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन बैठक का मार्गदर्षन करेंगे। कार्यसमिति बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में प्रकोष्ठ की रणनीति एवं व्यूह रचना पर विस्तृत विचार विमर्ष एवं चर्चा की जायेगी।