भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव में ड्युटी करने वाले सरकारी कर्मचारियों का वेतन नगद चुकाने के बदले सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराने का निर्देश चुनाव आयोग ने दिया है। इससे पहले चुनाव में ड्युटी करने वाले कर्मचारियों को नगद भुगतान किया जाता था।
चुनाव में ड्युटी करने वाले कर्मचारी मतदान के ही दिन ड्युटी पर आते हैं। चुनाव आयोग के नियमानुसार उन्हें तय राशि नगद के रूप में दे दी जाती थी।
लोकसभा चुनाव में ड्युटी करने वाले कर्मचारियों को नगद वेतन न चुकाने का प्रशासन को निर्देश दिया गया है। सभी कर्मचारियों का वेतन बैंक खाते में जमा हो सके ऐसी व्यवस्था प्रशासन द्वारा शुरु कर दी गयी है। चुनाव आयोग के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा अलग-अलग बैकों के साथ बैठक की जा रही है।
लोकसभा चुनाव में ड्युटी करने वाले 38 हजार से अधिक कर्मचारियों का वेतन एक ही दिन उनके खाते में जमा करने की व्यवस्था करने वाली बैंक को ही कोन्ट्राक्ट दिया जाएगा। जिन कर्मचारियों को ड्युटी का आदेश दिया जाएगा उनके बैंक खाते का नंबर तथा आईएफएससी कोड नंबर देने का निर्देश दिया गया है। कोड या सही खाता नंबर न देने वाले कर्मचारी चुनावी ड्युटी के वेतन से वंचित रह जाएंगे।