अकेली नाबालिग आराधना ने हथियाबंद बदमाशों को मार भगाया

धार से साबिर खान। धार के एक गाँव में एक बहादुर नाबालिग लड़की ने हथियारबंद बदमाशों का अकेले सामना किया और मार मार कर भगा दिया। चोरी की नियत से घुसे बदमाश कुछ चुरा नही पाए और अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए।

लड़की की इस बहादुरी की खबर से पूरे गांव में उत्साह का माहौल है गांव के लोग इस गांव की बेटी को बहादुरी के लिए सम्मानित करने की बात कर रहे है। परिजनों ने मामला पुलिस में दर्ज करा दिया है पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है।

धार का बछड़ावदा गांव रातो रात चर्चा का केंद्र बन गया इस गाँव की 16 साल की आराधना कपास्या एक किसान परिवार की भोली भाली लड़की है जिसने 10 वी पास करने के बाद अपने घर के काम काज लग गयी । आराधना ने जिस तरह पुलिस और परिवार के अन्य लोगो का रास्ता देखे बगेर हथियारबंद चोरों को मारकर भगा कर जो बहादुरी का परिचय दिया उसने आराधना को अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा बना दिया।

मामला सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात का है जब आराधना का पूरा परिवार माता पिता भाई दादा दादी सहित 11 लोग गहरी नींद में नींद में सो रहा था आरधना बाथरूम जाने के लिए अपने दो मंजिला मकान की छत पर गई पीछे का दरवाजा खोलते ही दंग रह गयी एक चोर उसके सामने चाक़ू लिए खड़ा हुआ था आस पास देखा तो लोहे की चद्दर के आड़ में दो और चोर छिपे हुए थे। चोर के साथी चाक़ू लिए बदमाश को कहने लगे लड़की को चाक़ू मार दो घर में घुस जाओ सुनते ही आराधना को लगा कही उसे चाक़ू न मार दे उसके पारिवार को कोई जान माल की हानि हो।

आराधना ने हिम्मत जुटा कर चाक़ू लिए बदमाश को कमर के निचले हिस्से में जोर से लात मार दी जिससे वो गिर गया इतने में दूसरे चोर ने उसकी चोटी पकड़ ली दर्द से कराहते हुए भी आराधना ने बहादुरी दिखाई और दूसरे चोर के मुंह को बुरी तरह से नोच लिया फिर एक लात जड़ दी बदमाश घबरा कर पीछे हटे इतने में आरधना ने कमरे में जा कर घर वालो को जगाया।

चोरो ने भागना ही ठीक समझा और वह से तुरंत भाग निकले करीब 5 से 10 तक मिनिट के बीच हुई झूमाझटकी के बारे में आराधना का कहना ह। मेरे दिमाग में घर परिवार की जान माल की रक्षा करना जरुरी था इस लिए वह चोरो से भिड़ गई इस बहादुरी को लेकर आराधना के माता पिता काफी खुश है।

तीनो चोर घर के पीछे खेत के रास्ते घर की छत चढ़ कर आये थे आराधना के पिता की माने तो उनके घर में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है इस गांव में तीन वर्ष पहले भी चोरी करने आये बदमाशो में घर में सोए वृद्ध दम्पति की हत्या कर दी थी । इसके बावजूद आराधना ने बहादुरी का परिचय दिया ।

अब पूरा गांव आराधना की बहादुरी के किस्से एक दूसरे को सुना रहा है ग्रामीणों का कहना है इस गांव कि बहादुरी लड़की को सम्मानित किया जाना चाहिए घटना के बाद परिजन दिग्ठान पुलिस चौकी पहुचे और मामला दर्ज कराया पुलिस भी आराधना के काम की सराहना कर रही है और चोरों को जल्दी की पकड़ने की बात कर रही हे

आराधना ने अपनी बहादुरी से यह सन्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में पली बड़ी लड़कियां भी किसी से कम नहीं आरधना का काम देश की लाखो लड़कियों के लिए सबक है वो चाहे तो हर परिस्थिति क सामना कर सकती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!