कांग्रेस में 27 सीटों के लिए पैनल तैयार

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस के भीतर चल रही रायशुमारी का काम करीब-करीब पूरा कर लिया गया है। प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक सोमवार को पार्लियामेंट हाउस में हुई।

जिसमें समिति के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के साथ उन सीटों को लेकर नामों पर विचार विमर्श किया, जहां से दावेदारों की संख्या चार से पांच है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो कांग्रेस हाईकमान ने सैद्धांतिक रूप से यह निर्णय लिया है कि कुछ मौजूदा विधायकों को लोकसभा टिकट दी जाएगी।

इसका कारण यह है कि कई सीटों पर कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने लायक भी चेहरे नहीं हैं। जिन सीटों पर कांगे्रस दो से तीन बार चुनाव हार चुकी है,वहां नए चेहरों को उतारा जाएगा। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने 27 सीटों के लिए पैनल बना लिए हैं। खास बात यह है कि होशंगाबाद सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के अलावा माणक अग्रवाल और नए चेहरे के रूप में पियूष शर्मा के नाम उम्मीदवारों के रूप में सामने आए हैं।

भोपाल सीट से अनिल शास्त्री, पीसी शर्मा, आरिफ अकील, आभा सिंह, सुरेंद्र सिंह ठाकुर के नाम पैनल में रखे गए हैं। मौजूदा सांसदों की सीट पर अधिंकाश के सिंगल नाम ही हैं। सीधी सीट से अजय सिंह और इंद्रजीत पटेल के नाम शामिल किए गए हैं जबकि सतना से विधानसभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह का नाम पैनल में है।

नाथ-सिंधिया के लिए नए विकल्प
केंद्रीय मंत्री कमलनाथ यूं तो छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ना चाहते हैं,लेकिन हाईकमान कुछ बड़े नेताओं को परंपरागत सीट की बजाय दूसरी सीटों से उतारने पर विचार कर रहा है। कमलनाथ के लिए जबलपुर का विकल्प भी रखा गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना संसदीय सीट से चुनाव लड़ना अभी तक तो तय है, मगर ग्वालियर सीट के लिए भी उनके नाम की चर्चा है। यदि ऐसा हुआ तो विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा को गुना से चुनाव लड़ाया जा सकता है। कालूखेड़ा 1985 में यहां से सांसद रह चुके हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!