भोपाल। राज्य सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर नौ आईएएस अधिकारियों को सचिव पद से प्रमुख सचिव पद पर वेतनमान 79000 हजार रुपये प्रति माह में पदोन्नत कर उनकी नवीन पदस्थापना की।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सचिव खाद्य अशोक कुमार बर्णमाल को प्रमुख सचिव खाद्य, पदस्थापना के लिये प्रतीक्षारत सचिव प्रमोद अग्रवाल को प्रमुख सचिव परिवहन, एमडी पावर मेनेजमेंट कंपनी जबलपुर मनु श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव दर्जे में वहीं, सचिव सीएस भोपाल एवं अतिरिक्त प्रभार में एमडी मप्र पाठ्य पुस्तक निगम सतीशचन्द्र मिश्रा को प्रमुख सचिव सीएस एवं एमडी मप्र पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार, आयुक्त पिछड़ा वर्ग कल्याण विश्व मोहन उपाध्याय को ओएसडी सह आयुक्त पिछड़ा वर्ग कल्याण, आयुक्त सह संचालक आयुष एमके वाष्र्णेय को प्रमुख सचिव श्रम विभाग, संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद अरुण तिवारी को ओएसडी सह संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद, सचिव सीएम एवं पीएचई एसके मिश्रा को प्रमुख सचिव सीएम एवं पीएचई तथा प्रबंध संचालक मप्र दुग्ध महासंघ श्रीमती सुधा चौधरी को प्रमुख सचिव दर्र्जे में वहीं पदस्थ किया गया है। श्री वाष्र्णेय के श्रम विभाग में कार्यभार ग्रहण करने पर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा अजय तिर्की केवल श्रम विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे।
13 अन्य आईएएस के तबादले
इधर शासन ने तेरह अन्य आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किये हैं। जारी आदेश के अनुसार,
सचिव परिवहन संजीव झा को सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा पदेन अपर विकास आयुक्त,
ओएसडी सह सचिव लोक सेवा आयोग इंदौर श्रीमती मधु खरे को सचिव राजस्व तथा प्रमुख राजस्व आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार,
कलेक्टर पन्ना मुकेश चन्द्र गुप्ता को अपर सचिव जल संसाधन तथा परियोजना संचालक विश्व बैंक परियोजनायें एवं संचालक वाल्मी व मिशन संचालक सूक्ष्म सिंचाई एवं कृषि मिशन,
संचालक स्वास्थ्य संतोष मिश्रा को एमडी मप्र विपणन संघ,
कार्यपालक संचालक एप्को मनोहरलाल दुबे को सचिव लोक सेवा आयोग इंदौर,
कलेक्टर अशोकनगर संजय गोयल को संचालक स्वास्थ्य,
उप सचिव मंत्रालय भोपाल नरेश पाल को कलेक्टर नरसिंहपुर,
उपसचिव मंत्रालय भोपाल निसार अहमद को सचिव अल्पसंख्यक आयोग तथा सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी वक्फ बोर्ड भोपाल,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल शिवनारायण सिंह चौहान को संचालक आदिमजाति क्षेत्रीय विकास योजनायें भोपाल,
संयुक्त परिवहन आयुक्त ग्वालियर रविन्द्र कुमार मिश्रा को कलेक्टर पन्ना,
उप सचिव श्रम विभाग राजाभैया प्रजापति को कलेक्टर अशोकनगर,
अपर कलेक्टर उमरिया श्रीमती अलका श्रीवास्तव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल तथा
कलेक्टर नरसिंहपुर संजीव सिंह को संचालक कौशल विकास जबलपुर पदस्थ किया गया है।
संजीव कुमार झा के कार्यभार ग्रहण करने पर रविन्द्र पस्तौर सचिव पंचायत एवं अपर विकास आयुक्त के प्रभार से मुक्त होंगे जबकि अपर सचिव परिवहन तथा नियन्त्रक शासकीय प्रेस रेणु तिवारी को एमडी परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीमती मधु खरे के कार्यभार ग्रहण करने पर आरके चतुर्वेदी प्रमुख राजस्व आयुक्त के प्रभार से मुक्त होंगे। संतोष कुमार मिश्रा के कार्यभार ग्रहण करने पर शिवशेखर शुक्ला एमडी मप्र विपणन संघ के प्रभार से मुक्त होंगे। आयुक्त नगर तथा ग्राम निवेश गुलशन बामरा को कार्यपालक संचालक एप्को तथा डभ्एमआई का प्रभार अतिरिक्त रुप से सौंपा गया है।