वो लड़कों को बुलाकर अपना बलात्कार करवाती थी

भोपाल। धार जिले में एक ऐसी लड़की को अरेस्ट किया गया है जो लड़कों को खुद बुलाती और फिर रंगरेलियां मनाने के बाद बलात्कार की रिपोर्ट लिखाने निकल पड़ती। चंगुल में फंसे मनचले मुंहमांगी रकम देकर पीछा छुड़ाते।

धार के बदनावर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लेडी ब्लैकमेलर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो युवकों को झांसा देकर बुलाती थीं, फिर बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर उनसे हजारों रुपए वसूलती थीं।

पुलिस ने इस गिरोह की दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं। रतलाम के ईश्वनगर की दोनों महिलाएं मनचलों खासकर बड़े घरों के युवकों से पहले मीठी-मीठी बातें करतीं और फिर दोस्ती। उसके बाद मामला और आगे बढ़ता और फिर किसी खाली घर में बुलाकर वह उन्हें अपना शिकार बनाती थीं।

इन महिलाओं के गिरोह के अन्य सदस्य झांसे में फंसे युवक को कमरे में बंद कर उसे बलात्कार के आरोप में फंसाने और बदनाम करने के लिए ब्लैकमेल करते थे। चंगुल में फंसा युवक इससे घबराकर इनकी मांगें मान लेता था और मुंहमांगी रकम देकर जैते-तैसे अपना पल्ला छुड़ाता था।

इस गिरोह का खुलासा वदनावर के ही एक युवक के जरिए हुआ। इस गिरोह के झांसे में आए इस युवक ने अपने दोस्तों की मदद से हिम्मत कर पुलिस को इनकी जानकारी और इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!