सीएम के सचिवों में काम का बंटवारा

भोपाल। मुख्यमंत्री के सचिवों के बीच काम-काज का बंटवारा कर दिया गया है। सचिव विवेक अग्रवाल को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे अभी तक मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्यों के अलावा पीडब्ल्यूडी में सचिव और मप्र सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक का पद संभाल रहे थे।
नए कार्य विभाजन के बाद सीएम सचिवालय में सचिव हरिरंजन राव के पास पीडब्ल्यूडी ही रहेगा, जबकि सचिव एसके मिश्रा को वन, परिवहन और राजस्व सहित अन्य विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ताजा आदेश के मुताबिक 1994 बैच के आईएएस अफसर अग्रवाल को वित्त के साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, किसान कल्याण एवं कृषि विकास और योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अनुसूचित जाति कल्याण और आदिम जाति कल्याण विभाग दिए गए हैं। पूर्व में भी ये विभाग अग्रवाल के पास ही थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सीएम सचिवालय के कामों से मुक्त करते हुए सड़कों पर फोकस करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

किसको- कौन सी जिम्मेदारी

एसके मिश्रा : सीएम की घोषणाओं की समीक्षा, परिवहन, वन, विमानन, राजस्व, नगरीय प्रशासन व विकास, आवास एवं पर्यावरण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, संस्कृति, जनसंपर्क, वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार व पुनर्वास विभाग।

हरिरंजन राव : नीतिगत मामले व उनका क्रियान्वयन, सीएम की यात्राओं का समन्वय, जन अभियान परिषद का समन्वय, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, नर्मदा घाटी विकास, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रम, वाणिज्यकर कर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, खनिज व पीडब्ल्यूडी।

गुलशन बामरा : पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, लोक सेवा प्रबंधन, जन शिकायत निवारण, सूचना प्रौद्योगिकी, जैव विविधता एवं प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन व सहकारिता विभाग।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!