मजदूरों के लिए बनेंगे अफोर्डेबल हाउस

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि शहर में आने वाले मजदूरों की संख्या का आंकलन करते हुए अफोर्डेबल हाउसिंग की माइक्रो दीर्घकालीन प्लानिंग की जाऐ।

श्री चौहान आज यहाँ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की 100 दिवसीय कार्य-योजना की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि भोपाल और इंदौर में एकीकृत मास रेपिड ट्रांजिट सिस्टम/मेट्रो रेल परियोजना का विस्तृत प्रतिवेदन तैयार किया जायेगा। बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डि सा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रमुख बड़े शहरों के निकटवर्ती क्षेत्रों में विकास की समग्र योजना तैयार की जानी चाहिए। इसमें आवासीय, वाणिज्यिक उपयोग के साथ ही परिवहन व्यवस्था को भी सम्मिलित किया जाये। उन्होंने नगरीय निकायों के सेटअप को व्यवस्थित करने की अनिवार्यता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में तात्कालिक एवं दीर्घकालिक योजना के कार्य किए जायं। तात्कालिक कार्यों में साफ-सफाई, जमा जल की निकासी आदि के कार्य किए जायं श्री चौहान ने निर्देश दिये कि सभी शहरी क्षेत्रों में अग्निशमन तथा आपदाओं से निपटने का मजबूत तंत्र विकसित किया जाय।

मंत्री श्री विजयवर्गीय ने विभागीय कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर, भोपाल के बीआरटीएस के बारे में आमजन से सुझाव लेकर आवश्यक सुधार किये जायेंगे। बड़े शहरों में बहुमंजिला पार्किंग नीति बनायी जायेगी। शहरी लीज नवीनीकरण की नीति बनायी जायेगी। आर्थिक रूप से पिछड़े तथा वंचित वर्गों के लिये 5 हजार आवासीय इकाइयों का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन के जरिये राज्य के संपूर्ण नगरीय क्षेत्र में 10 हजार व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय बनाए जायेंगे। सभी नगर निगम में कम से कम दो वार्ड में घर-घर कचरा एकत्रीकरण किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बड़े 5 नगर निगमों में ऑटोमेटिक बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम क्रियान्वित होगा। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में 15 नगर में कार्य प्रारंभ होंगे। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना में 132 नगर में और यूआईडीएसएसएमटी में 20 नगरों में कार्य प्रारंभ किये जाएंगे। नगरीय निकायों के अंतर्गत 35 हजार हितग्राही का कौशल उन्नयन किया जाएगा।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री एस.एन. मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!