बीजेपी में 102 गद्दार चिन्हित

भोपाल। भाजपा महासचिव व प्रदेश प्रभारी अनंत कुमार से फ्री हैंड मिलने के बाद प्रदेश भाजपा ने भितरघातियों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश अनुशासन समिति ने 70 विधानसभा सीटों से मिली शिकायतों के आधार पर 102 दो लोगों को चिन्हित किया है, जिन पर पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य करने का आरोप है।

इन लोगों में सतना से सांसद गणेश सिंह, सीधी से सांसद गोविंद प्रसाद मिश्रा, भोपाल मध्य से विधायक रहे ध्रुवनारायण सिंह, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व पूर्व सांसद दलपत सिंह परस्ते, भानूराणा, अभय यादव, अखंड प्रताप सिंह, प्रदीप जायसवाल, संजय नगाइच, सिवनी नगर पालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी और मुन्ना सिंह भदौरिया आदि शामिल हैं।

आरोपियों से 10 दिन में जवाब देने को कहा है। समिति ने हालांकि अधिकृत तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सांसदों का मामला समिति ने प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को सौंप दिया है। बाकी प्रकरणों में जिलाध्यक्षों से कहा गया है कि वे नोटिस की तामील कराएं।

समिति ने साफ कर दिया है कि नोटिस मिलने के दस दिन के भीतर यदि किसी भी आरोपी का जवाब नहीं आया तो अनुशासन समिति की अगली बैठक में एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को पार्टी दफ्तर में समिति की करीब तीन घंटे चली बैठक में प्रदेश संयोजक लल्लू सिंह के साथ केशव पांडे व अवधेश सिंह कुशवाह शामिल हुए। शिकायतों की पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि कई लोगों ने पद के नाम पर आरोप लगाए हैं, लेकिन न ही नाम लिखा और न ही पता बताया। ऐसे मामलों को भी जिलाध्यक्षों को दिया गया है। सत्तर विधानसभाओं में कुछ ऐसी सीटें भी शामिल हैं, जिन पर भाजपा को जीत मिली।


जल्द ही अगली बैठक रखी जाएगी। सांसदों और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों पर कार्रवाई संबंधी निर्णय लेने का अधिकारी प्रदेश अनुशासन समिति को नहीं है। इसलिए ऐसे तमाम प्रकरण प्रदेश अध्यक्ष को अग्रिम कार्यवाही के लिए वापस भेज दिए गए हैं। नोटिस देने के लिए जिलाध्यक्षों को कहा गया है।
लल्लू सिंह, प्रदेश संयोजक, प्रदेश अनुशासन समिति


प्रदेश अनुशासन समिति अपना काम कर रही है। प्रक्रिया के तहत जो होगा, किया जाएगा।
अरविंद मेनन, प्रदेश संगठन महामंत्री, भाजपा


आरोप और जवाब

ध्रुवनारायण सिंह
आरोप : समर्थकों द्वारा पार्टी दफ्तर में तोडफ़ोड़ और समर्थक का बागी होना। चुनाव में शिथिल रहना।
ध्रुवनारायण का कहना है कि पार्टी मुझसे पूछेगी तो जवाब दे दूंगा। वैसे भी समर्थकों द्वारा कुछ किया जाता है तो उसमें मैं कैसे दोषी माना जाऊंगा। चुनाव में शिथिल रहा तो यह कोई गलती तो नहीं।

गणेश सिंह
आरोप : सतना जिले की कुछ सीटों पर समर्थकों ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम किया।
सिंह का कहना है कि यह बिलकुल गलत खबर है। ऐसा कुछ नहीं है। शिकायत की भी जानकारी नही।

गोविंद प्रसाद मिश्रा
आरोप : चुरहट से भाजपा के हारे हुए प्रत्याशी शरदेंदु तिवारी ने शिकायत है कि गोविंद ने कांग्रेस प्रत्याशी (अजय सिंह) का साथ दिया।
गोविंद मिश्रा से संपर्क नहीं हो पाया।

दलपत सिंह परस्ते
आरोप : पुष्पराजगढ़ सीट पर पार्टी प्रत्याशी (सुदामा सिंह) के खिलाफ काम किया।
परस्ते का कहना है कि पुष्पराजगढ़ सीट से हारे प्रत्याशी ने शिकायत की है। यह जानकारी पार्टी के साथियों ने मुझे दी है। जवाब मांगेंगे तो दे दूंगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!