शिवराज ने झुग्गी में खाया खाना

भोपाल। इस मिशन में राहुल गांधी भले ही फैल हो गए हों परंतु शिवराज सिंह चौहान की डी लगना गारंटेड है। तीसरी बार शपथ ग्रहण के बाद आज शिवराज भेल में अति​क्रमण कर बनी एक झुग्गी बस्ती में पहुंचे और वहीं खाना भी खाया।

लगातार तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की बागडोर संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान ने पद संभालते ही अपना काम शुरू कर दिया है। रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद उन्होंने बिना आराम किए राजधानी के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना।

सीएम शिवराज रविवार को राजधानी के चेतक ब्रिज के पास स्थित अन्ना नगर में गरीबों से मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। अपने संबोधन सीएम ने कहा कि जिस जमीन पर अन्ना नगर बसा है वह भेल की जमीन है, लेकिन जब तक मैं सीएम हूं आप लोगों को यहां से कोई नहीं हटा सकता। सीएम शिवराज सिंह की इस जनसंपर्क यात्रा में विधायक विश्वास सारंग भी उनके साथ थे। इस दौरान सीएम और विधायक सारंग ने झुग्गी निवासी प्रमोद शुक्रवार के घर खाना खाया।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!