भोपाल/झाबुआ। प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सही वक्त पर टिकट नहीं बंट पाए। झाबुआ में मीडिया से चर्चा में भूरिया ने कहा कि जब चुनाव प्रचार का सही वक्त था, उस समय पार्टी पदाधिकारी उम्मीदवार को टिकट बांटने में उलझे रहे।
भूरिया ने कहा कि यदि एक महीने पहले उम्मीदवार घोषित कर दिए जाते तो स्थिति हमारे पक्ष में रहती। उधर, पीसीसी से जारी एक बयान में भूरिया ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक बयानबाजी नहीं करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से मीडिया की एक दिन की खबर तो बन जाती है, लेकिन इससे पार्टी को नुकसान होता है। उल्लेखनीय है कि चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के कई नेता एक-दूसरे को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं।