पत्रकार की पत्नि का एलान: अब दिल्ली से लडूंगी अपनी लड़ाई

भोपाल। मंत्रालय की चौथी मंजिल पर मुख्य सचिव के दफ्तर के सामने खुदकुशी करने वाले पत्रकार राजेंद्र कुमार सिंह के परिवार का पुलिस से भरोसा उठ गया है।

इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए उनकी पत्नी रचना ने कहा है कि पति को न्याय दिलवाने के लिए अब वह दिल्ली जाएंगी। 23 दिसंबर को दिल्ली में वह सुषमा स्वराज, अरविंद केजरीवाल और अन्य बड़े नेताओं से मिलकर न्याय दिलवाने की अपील करेंगी।

रविवार को एक पत्रकार वार्ता में रचना ने यह बात कहीं। उनके मुताबिक इस मामले के 12 आरोपियों ने अग्रिम जमानत ले ली है, फिर भी पुलिस महज विवेचना का हवाला देती रही। राजेंद्र को खुदकुशी किए दो महीने गुजर गए, लेकिन पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपियों के खिलाफ दिए गए किसी भी सबूत का भी पुलिस ने अब तक सही उपयोग नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि बीती 15 अक्टूबर को राजेंद्र ने मंत्रालय की चौथी मंजिल पर सल्फॉस खाकर खुदकुशी कर ली थी। जहांगीराबाद पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद इस मामले में 33 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले की जांच के लिए आईजी ने एसआईटी बनाई थी। इधर, पुलिस अब भी जांच का हवाला दे रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!