मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में शुक्रवार को राजस्थान में नि:शुल्क दवा योजना के तहत बंटने वाली दवाएं मैदान में बिखरी हुई मिली. मंदसौर के बालागंज स्कूल खेल मैदान में मरीजों को बांटी जाने वाली सैकड़ों दवाइयों की बोतले व बड़ी मात्रा में गोलियां मिली.
अधिकांश दवाइयों की एक्सपायरी डेट जनवरी 2014 तक है. सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर दवाओं को सुरक्षित स्थान पर भेजा.
जानकारी के अनुसार कालाखेत स्थित बालागंज स्कूल ग्राउंड में कुछ लोगों ने दवा की शीशियां और टेबलेट बिखरी पड़ी देखी. उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी. इस पर नायब तहसीलदार मुकेश बामनिया मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की तो सभी दवाओं पर राजस्थान नि:शुल्क वितरण दवा योजना की सील लगी थी. बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहंुची और सभी दवाओं को एकत्रित कर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया.
राजस्थान सरकार को सूचना देंगे
राजस्थान सरकार की मरीजों को नि:शुल्क दी जाने वाली दवाएं हैं. इसके बारे में राजस्थान के अधिकारियों को सूचना दी जाएगी. फिलहाल दवाओं को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हटाकर सुरक्षित जगह पर रख दिया है.
सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार
