ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय से संबंधित अंचल के निजी बी.एड काॅलेजों में परीक्षा फाॅर्म एवं उपस्थिति के नाम पर ढाई से तीन हजार रूपये व उपस्थिति सही लगाने के नाम पर 10 से 15 हजार तक छात्रों से बसूले जा रहे हैं।
मनमानी राशि न देने पर छात्रों को कैरियर खराब करने की धमकी दी जाती है निर्धारित शुल्क के अलावा प्रत्येक छात्र से अंचल भर के निजी अधिकांश बी.एड काॅलेज संचालक 50 से 60 हजार तक बसूल रहे हैं, शिकायत करने पर कैरियर खत्म करने की धमकी दी जाती है, संचालकों को जेयू के आला अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। कुछ छात्रों ने प्रदेश के मुखिया तथा राज्यपाल को शिकायत की है।
यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन घायल
ग्वालियर। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में झांसी की ओर जा रही बालाजी बस टेकनपुर के पास भरथरी गांव की पुलिस के पास पलट गई, बस में लगभग 30 सवारियां थी, जिनमें 12 घायल हो गई, उन्हें 108 की मदद से जयारोग्य अस्पताल डबरा और टेकनपुर पुलिस ने भेज दिया। 3 सवारियों की हालत गंभीर बताई गई है, बस पलट जाने से ग्वालियर झांसी मार्ग पर कुछ समय के लिये जाम भी लग गया, जिससे यात्री परेशान रहे।