आयकर सर्वे: कोचिंग संचालकों ने किये 2 करोड़ सरेंडर

ग्वालियर। आयकर सर्वे के दौरान लक्ष्मीबाई काॅलौनी स्थित शिक्षण संस्थान द टेलेंट सर्च एवं गर्ग क्लासेस की जांच के दौरान दोनों शिक्षण संस्थान के संचालकों ने 2 करोड़ 1 हजार रूपया सरेंडर किया है।
द टेलेंट सर्च व जी-5 के संचालक ने 1.46करोड़ तथा गर्ग क्लास के संचालक ने 55 हजार रूपये सरेंडर किये हैं, संयुक्त आयुक्त आयकर सुधीर कुमार एवं सहायक आयुक्त अमर गहलोत आयकर अधिकारी जेपी चंद्रवंशी व एनके भगत के निर्देशन में टीम ने कार्यवाही की। यह कोचिंग 400-500 बच्चे पढ़ाने की जानकारी दे रहे थे, अभी तक ये संचालक 2-4 लाख रूपये तक कर के रूप में भुगतान कर रहे हैं, जबकि बच्चों की संख्या और मोटी फीस बसूलने के आधार पर कई गुना अधिक आयकर लिया जाना चाहिए था।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!