भोपाल। सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के बाद महिदपुर से पराजित कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना परूलेकर ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है। परूलेकर ने कहा कि दिग्विजय का बायकाट होना चाहिए और उज्जैन सांसद प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी से निकाला जाना चाहिए।
इसके बाद ही मप्र में कांग्रेस का भला हो सकता है। परूलेकर ने कहा कि महिदपुर में गुड्डू ने उन्हें हराने के लिए 12 करोड़ रुपए खर्च किए। परूलेकर ने कहा ‘मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने वाले दिनेश जैन बोस गुड्डू के समर्थक हैं और गुड्डू दिग्विजय के। गुड्डू ने मीडिया में मुझे कमजोर प्रत्याशी के रूप में प्रचारित किया और पूरी पार्टी ने मेरे खिलाफ काम किया।’
परूलेकर ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री कमलनाथ सहित अन्य संबंधित जनों को एक पत्र लिखा है। वे बुधवार को यह पत्र मीडिया को जारी कर देंगी। परूलेकर के बयान पर टिप्पणी के लिए दिग्विजय उपलब्ध नहीं हुए, जबकि गुड्डू ने कहा कि ऐसे मामलों पर मीडिया की बजाय पार्टी के भीतर ही बात की जाना चाहिए।