भोपाल। मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक को छुड़ाने के लिए कुछ लोगों ने चक्का जाम की कोशिश की। आंदोलन के दबाव के चलते पुलिस ने आरोपी युवक को छोड़ दिया।
बुधवार दोपहर युवा सिंधी मंच के प्रमुख जयराम नंदवानी ने बैरागढ़ थाने के सामने अपने कुछ समर्थकों के साथ मेन रोड पर चक्का जाम करने की कोशिश की। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर लेट गए।
उनकी नाराजगी का कारण मोबाइल चोरी के मामले में उनके भतीजे पिंकू नंदवानी को पकड़ कर लाई थी। जाम के चलते यातायात बाधित होता इसके पहले ही पुलिस आंदोलनकारियों को थाने के अंदर ले गई। एसडीओपी नेपाल सिंह दामले से बातचीत के बाद आरोपी युवक को छोड़ दिया गया और मामला शांत हो गया।
