भोपाल। नेताओं की जुबान फिसलना अब आम हो गया है. इस बार मध्य प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली है. विजयवर्गीय अपने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी की तारीफ करते-करते कुछ ऐसा कह गए कि शिवराज की पत्नी को गुस्सा आ गया.
कैलाश विजयवर्गीय भय्यू महाराज द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मौजूद थे. कार्यक्रम में बीजेपी के कई नेता भी थे.
इंदौर के रंगून गार्डन में भय्यू महाराज के आयोजन में पूर्व उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जब स्टेज पर बोल रहे थे तो वे मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत का क्रेडिट बांट रहे थे. इसी सिलसिले में उन्होंने शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह का जिक्र किया.
विजयवर्गीय ने कहा, 'पूरी जन आशीर्वाद यात्रा में साधना भाभी जी कुछ नहीं खाती थी, मतलब जन आशीर्वाद यात्रा मुख्यमंत्री जी की थी, पर इसके पीछे साधना भाभी की साधना काम कर रही थी. हमेशा कहा जाता है कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है, पर ये पता नहीं होता कि वह स्त्री कौन-सी होती है, पत्नी होती है या दूसरी? दूसरी भी हो सकती है पर शिवराज ऐसे नहीं हैं.'