उत्कृष्ट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी को

भोपाल। प्रदेश के जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय और ब्लॉक स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा व्यापमं लेगा। यह परीक्षा दो फरवरी को होगी।

इन स्कूलों में प्रवेश के लिए छात्रों को 21 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। इस परीक्षा के जरिए प्रदेश के प्रत्येक जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में 240 और प्रत्येक मॉडल स्कूल में 80 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। दो फरवरी को होने वाली परीक्षा में छात्रों से सौ अंक का पेपर हल कराया जाएगा। चयन परीक्षा का आवेदन लोक शिक्षण संचालनालय के वेबसाइट पर अपलोड है। 

छात्र यहां से आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा उत्कृष्ट विद्यालय और मॉडल स्कूल से 15 रुपए में आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा में 100 अंक का पर्चा दो घंटे में हल कराया जाएगा। इसमें आठवीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में सामान्य ज्ञान के 15, पर्यावरण के 15, अंग्रेजी के 15, विज्ञान के 20 और गणित के 20 प्रश्न रहेंगे। सामान्य ज्ञान में समसामयिक जानकारी, खेलकूद, पुरस्कार, प्रदेश की सामान्य जानकारी, कला एवं संस्कृति, लोक साहित्य एवं जन जातियों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!