सावधान! मध्यप्रदेश के खुलेआम घूम रहा है डीजीपी का फर्जी पीए

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने ना केवल एक महिला को डीजीपी का पीए बताकर उसे नौकरी देने का झांसा दिया बल्कि पुलिस के एएसआई ने जब मोबाइल लगाया तो उन्हें भी हड़काते हुए कहा कि-जानते नहीं, मैं डीजीपी का पीए हूं. पुलिस अब ऐसे व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।

मामला अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार दशमेश नगर में रहने वाली परवीन नामक एक युवती ने बताया कि उसे अरविन्द तलरेजा नामक एक युवक मिला था, जो अपने को डीजीपी नंदन दुबे का पीए बता रहा था. उसने नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उज्जैन चलने के लिए कहा. 

उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर युवती ने घटना की मौखिक जानकारी पुलिस को दी थी. जानकारी मिलने पर थाना में पदस्थ एएसआई घनश्याम शर्मा ने हकीकत जानने के लिए बताए गए मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया तो उनसे भी कहा गया कि वह डीजीपी का पीए बोल रहा है. 

यही नहीं उसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए धमकाया भी. बाद में पुलिस ने विवेचना में पाया कि वह डीजीपी का पीए नहीं बल्कि एक जालसाज है, जो लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने का काम करता है. इतना ही नहीं वह खुद को कई मंत्रियों का पीए होना भी बता चुका है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी करने की बात से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!