ओछी राजनीति कर रहे हैं भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एड्वोकेट संजीव नायक ने ने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए बताया की भिंड कॉंग्रेस मुखिया रमेश दूबे को अपनी ओछी राजनीति से बाज आना चाहिए उनका रतनगड़ मंदिर मे मारे गये लोगो को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की माँग की थी।

नायक ने आरोप लगते हुए कहा की क्या रमेश दुबे को मालूम नही है की चुनाव आयोग से अनुमति लेकर मुखमंत्री जी ने अधिकतम राशि स्वीकृत की है और जहां तक मुख्यमंत्री के इस्तीफा माँगे जाने का प्रश्न है तो क्या रमेश दुबे जी उत्तराखंड आपदा, सतारा मंदिर हादसा आदि घटनाओ को भूल गये। भिंड कॉंग्रेस मुखिया अपने ओछी राजनीत कर रहे है जो मानवीयता के विपरीत है। 

एड्वोकेट संजीव नायक ने जिला निर्वाचन अधिकारी से माँग की है कि लोगों मे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली उक्त टिप्पणी पर संज्ञान लेना चाहिए एवं ऐसे लोगो को सख़्त हिदायत देनी चाहिए जो जिले का सामाजिक माहौल खराब करने का प्रयास करते है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !