कोहेफिजा और इंडस टाउन में चोरी

भोपाल। कोहेफिजा इलाके में रहने वाले एक दवा व्यवसायी के सूने आवास से चोरों ने दिन दहाड़े करीब पांच लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने वारदात को इतनी सफाई के साथ अंजाम दिया कि आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक 175 पंचवटी कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय वीरेन्द्र जैन पुत्र रामस्वरुप जैन दवा व्यावसायी हैं। उनकी दवा बाजार में थोक की दुकान है। वे शनिवार को व्यवसाय के काम से सागर गए थे। दोपहर में करीब तीन बजे उनकी पत्नी पायल दुकान पर चली गई थीं, जबकि उसके कुछ देर बाद ही उनके दोनों बच्चे कोचिंग चले गए थे।

इस दौरान उनके मकान पर ताला लगा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़कर पांच लाख कीमत के सोने और चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात का पता शाम साढ़े पांच बजे तब चला, जब दोनों बच्चे कोचिंग से लौटे। वहां उन्हें घर पर काम करने वाली नौकरानी कविता अंदर काम करती मिली।

बच्चों ने उससे पूछा कि वह अंदर कैसे आयी तो उसने बताया कि जब वह आयी तो दरवाजे खुले थे। उधर मिसरोद इलाके के इंडस टाउन निवासी प्रभात कश्यप के मकान से बदमाश 60 हजार का माल चुरा ले गए। वे रात में दरवाजा बंद करना भूल गए थे। चोर गैस सिलेंडर, टीवी कंप्यूटर सहित अन्य सामान चुरा ले गए।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !