बालाघाट। जिले के शासकीय कन्या माध्यमिक शाला उकवा के शिक्षक जीएस गिरया के निवास पर कल शाम बहीयर के नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला द्वारा मारे गए छापे में ट्यूशन लेते पकड़े जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
शुक्ला ने बताया कि गिरया बिना किसी अनुमति के स्कूल की बेंच तथा अन्य सामग्री अपने घर ले जाकर बच्चों को ट्यूशन पढाता था। उन्होंने बताया कि वह परीक्षा में पास कराने के नाम पर बच्चों से रुपए भी लेता था।