भोपाल। एक आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार हो जाने के बाद में नीमच में मप्र नारकोटिक्स सेल के थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया।
अंतरराज्यीय तस्कर और देश के सबसे बड़े डोंडा चूरा प्रकरण के आरोपी पप्पाराम विश्नोई के पुलिस हिरासत से भागने के मामले में शनिवार को मप्र नारकोटिक्स सेल के थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया.
मप्र नारकोटिक्स सेल के पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल ने बताया कि श्रीवास्तव पर पप्पाराम विश्नोई की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप था.इस मामले में पूर्व में तीन पुलिस आरक्षकों को निलंबित किया जा चुका है.
उल्लेखनीय है कि अवनीश श्रीवास्तव ने 18 जुलाई 2013 को सात करोड़ रुपये मूल्य का 97 क्विंटल डोंडा चूरा की खेप पकड़ कर अंतरराज्यीय तस्कर पप्पाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया था लेकिन पकड़े जाने के पांच दिन बाद ही वह 23 जुलाई को नारकोटिक्स सेल की हिरासत से फरार हो गया था.उसका आज तक कोई पता नहीं चल सका है.