भोपाल। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे ने संघ के संयोजक बलराम पंवार को निष्कासित कर दिया है। सनद रहे कि बलराम पंवार ही संघ की मांगों के संदर्भ में लगातार सीएम के संपर्क में थे।
प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे एवं महासचिव दिग्विजय सिंह के हस्ताक्षर से जारी एक हस्तलिखित सूचना पत्र में बलराम पंवार पर संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है एवं लिखा गया है कि बार बार चेतावनी के बाद भी बलराम पंवार ने कोई सुधार नहीं किया।