ट्राइडेंट की बुधनी इकाई का शुभारंभ, 1727 करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्लान

भोपाल। टेक्सटाइल एवं कागज क्षेत्र में विस्तार के लिए पंजाब के अग्रणी औद्योगिक ग्रुप ट्राइडेंट ने मध्य प्रदेश को चुना है। कंपनी मध्यप्रदेश के बुदनी में दो नई धागा इकाइयां और एक शीटिंग इकाई खोलने जा रही हैं। इन इकाइयों में कुल 1727 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इन इकाइयों का शनिवार को बदनी में नींव पत्थर रखा गया।

कंपनी का दावा है कि बदनी में 1667 करोड़ रुपये के निवेश के साथ धागा इकाई में 1.75 लाख स्पिंडल और 500 लूम स्थापित किए जाएंगे। इनसे उच्च काउंट और अन्य किस्मों के साथ अतिरिक्त 40,000 टीपीए धागे और सालाना पचास मिलियन मीटर शीटिंग का निर्माण किया जाएगा। सितंबर 2015 तक इन इकाइयों में उत्पादन पूरी तरह से शुरू होने की उम्मीद है।

इसके अलावा ट्राइडेंट कारपोरेशन लिमिटेड बुदनी में ही नई ओपन एंड यार्न इकाई भी स्थापित करने जा रही है। इसमें 60 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस परियोजना के जून 2014 तक उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है।

परियोजनाओं के विस्तार पर ट्राईडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजेंद्र गुप्ता का कहना है कि इससे ग्रुप प्रतिस्पर्धी देशों मसलन चीन, तुर्की और पाकिस्तान तक अपनी पहुंच बनाने में सफल होगा। इन विस्तारों के बाद कंपनी की उत्पादन क्षमता 700 लूम के साथ 360 मिलियन तौलिए सालाना, 500 लूम के साथ 50 मिलियन मीटर शीटिंग सालाना, छह लाख स्पिंडल के साथ कपास व मिश्रित धागे का डेढ़ लाख टन सालाना उत्पादन और 130 मेगावाट कैप्टिव पावर प्लांट की हो जाएगी। 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!