शुचिता ने जम्प लगाई और चैनस्नेचर को धर दबोचा

shailendra gupta
मध्यप्रदेश में भोपाल निवासी शुचिता सतपुते ने एक चोर को ऐसा सबक सिखाया कि वह शायद ही कभी झपटमारी की हिम्मत करे।

26 साल की शुचिता सतपुते सोनागिरी में अपने घर से निकली ही थीं कि एक बाइक सवार लुटेरे ने उनके गले से मंगलसूत्र झपट लिया। शुचिता घबराई तो, लेकिन हौसला नहीं खोया।

लुटेरे की बाइक के पीछे भागी और बाइक के पिछले हिस्से को पकड़कर लटक गईं। कुछ दूर तक घिसटने पर भी हिम्मत नहीं हारी। इसी बीच संतुलन खोकर लुटेरा बाइक सहित नीचे गिर गया। एकत्र हुई भीड़ ने लुटेरे को पकड़ा, उसकी पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

शुचिता घर से करीब 100 मीटर दूर ही पहुंची थीं कि लाल रंग की यामाहा बाइक सामने आकर रुक गई औ उस पर सवार बदमाश ने शुचिता का मंगलसूत्र झपट कर भागने लगा। शुचिता ने तुरंत बाइक के पिछले हिस्से को पकड़ लिया। बाइक सवार ने स्पीड बढ़ा दी। बावजूद शुचिता ने बाइक को नहीं छोड़ा। घिसटने के बाद उन्होंने जोर से झटका देकर बदमाश को गिरा दिया।

पुलिस पर लगाए आरोप

शुचिता के ससुर मधुकर सतपुते ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने हमें एफआईआर में गलत जानकारी देने को कहा। श्री सतपुते के मुताबिक पुलिसवाले हमसे बार-बार कह रहे थे कि सबको यह बताओ कि लुटेरा पकड़ में नहीं आया, बल्कि फरार हो गया। हालांकि, पिपलानी थाना प्रभारी मोहनलाल पटेल ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है।

उसे कैसे भाग जाने देती

लुटेरे ने मेरा मंगलसूत्र छीना था, मैं उसे कैसे भाग जाने देती? हिम्मत ने भी मेरा साथ दिया। मेरे पास सोचने-समझने का समय नहीं था। बहुत तेज गुस्सा आया और मैंने बाइक को पकड़ लिया। रंगेहाथों पकड़े जाने के बाद भी लुटेरा यह मानने को तैयार नहीं था कि उसने मंगलसूत्र छीना।
-शुचिता, सतपुत
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!