भोपाल। प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पढऩे वाले करीब 15 हजार हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों को लेपटॉप की राशि दी गई। परीक्षा में 85 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने वाले ऐसे विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार ने 25-25 हजार के ड्राफ्ट दिए। ये ड्राफ्ट सुबह 10 बजे से लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए।
इससे पहले बताया गया था कि केवल सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को ही लेपटॉप दिए जा रहे हैं, प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट्स को नहीं परंतु अंतिम समय में सरकार ने अपना निर्णय बदल दिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी को लेपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए का चैक दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री जयंत मलैया, उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस भी मौजूद थीं। उधर युवा कांग्रेस ने भाजपा के इस युवा सम्मेलन को झूठा बताते हुए इस चुनावी दौर का असर बताया। विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने 6 नंबर बस स्टॉप पर प्रदेश सरकार का पुतला भी जलाया।