लोकप्रिय तो अमिताभ बच्चन भी है तो क्या उन्हें भी पीएम बना दोगे: शत्रुघ्न सिन्हा

नयी दिल्ली। नरेन्द्र मोदी को देश का सबसे लोकप्रिय नेता बताने संबंधी पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के बार-बार दिए जा रहे बयान की परोक्ष खिंचाई करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा ही है तो अमिताभ बच्चन को देश का राष्ट्रपति होना चाहिए।

शत्रुघ्न ने कहा, ‘वह (आडवाणी) प्रतियोगी नहीं हैं लेकिन मेरी व्यक्तिगत राय है कि आडवाणी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर (वरिष्ठता सहित सभी आयामों में) सर्वोत्तम हैं। उनके इन बयानों को अनुशासनहीनता मानने और उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के प्रश्न पर भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘ये बातें पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के संज्ञान में हैं, जो करना होगा वही करेंगे।’ पार्टी सूत्रों ने बताया कि शत्रुघ्न को कारण बताओ नोटिस दिया जा सकता है।

उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा कि आडवाणी का पार्टी में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने दो सांसदों की पार्टी को 200 सांसदों की पार्टी बना दिया। उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा है। पार्टी में उनसे बेहतर कोई नहीं है। वह सबसे श्रेष्ठ हैं।’ पिछले एक पखवाड़े में शत्रुघ्न ने तीसरी बार मोदी पर परोक्ष टिप्पणी की है, जिन्हें भाजपा का प्रधानमंत्री पद का प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा है।

मोदी शिवराज की तरह योग्य सीएम

फिल्मी दुनिया के जाने-माने कलाकार शत्रुघ्न ने माना कि मोदी अच्छे प्रशासक हैं और काफी लोकप्रिय भी हैं। गुजरात सरकार को चलाने का उनका रिकार्ड बहुत अच्छा है। भाजपा सांसद ने कहा, ‘इसमें दो राय नहीं हो सकती। वह शिवराज सिंह चौहान (मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री) की तरह योग्य हैं।’ साथ ही कहा, ‘लेकिन केवल लोकप्रियता पैमाना नहीं हो सकती है। अगर यह पैमाना है तो, आज देश में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति अमिताभ बच्चन हैं। हमारी यह इच्छा है कि वह राष्ट्रपति बनें।’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘प्रधानमंत्री मैटेरियल’ बताए जाने पर भाजपा ने बुधवार को भी उन्हें सचेत किया था वह अनुशासन में रहें और जो कुछ कहना है पार्टी के मंच पर कहें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!