फर्जी डांक्टर के ईलाज से मॉ-बेटी की मौत, एएनएम सस्पेंड, सचिव, पटवारी को नोटिस

अनूपपुर।  विगत दिनो हरद गॉव के छलका टोला मे मलेरिया से हुये तीन मौतो के बाद क्षेत्र मे असमय मौत के मामले थमने का नाम नही ले रहा है शुक्रवार को बम्हनी गॉव मे उल्टी-दस्त से बैगा परिवार के पिता-पुत्री की मौत हुयी थी ही शनिवार को कोतमा जनपद के साजाटोला गॉव मे छोलाछाप डांक्टर के गलत उपचार से सुमित्रा पॉव ३६ वर्ष और उसकी बेटी सुमन पॉव १३ की मौत हो गई
जबकि एक बेटी चॉंदनी ७ वर्ष का उपचार शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रबिजुरी मे चल रहा है। मॉ-बेटी के मौत का कारण गॉव मे कुकरमुत्ते की तरह फैले छाोलाछाप डाक्टरो को बताया जा रहा है जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्डम के बाद कारणो का पता चलेगा।

छोलाछाप ने किया उपचार
मामले के बारे मे बताया जाता है कि साजाटोला ग्राम पंचायत के इन्द्रिरा विकास टोला मे रहने वाली मनमोहन पावॅ की पत्नी सुमित्रा पॉव एंव उसकी पुत्री सुमन,चॉदनी को बुखार एंव पेट मे दर्द होने पर रविवार को गॉव मे अवैध रुप से चला रहे डा$ं अजय मजुमदार की अवैध क्लीनिक से उपचार कराया और दवाई ली जिसके बाद तीनो की हालत बिगड़ती गई गुरुवार को सुमित्रा ने घर पर ही दम तोड़ दिया ही सुमन की हालत गंभीर होने पर शासकीय अस्पताल बिजुरी मे भर्ती कराया गया जिसकी शनिवार की सुबह मौत हो गई एंव ७ वर्षीय चॉदनी अभी भी अस्पताल मे भर्ती है।

घर मे चल रहा था मेडिकल स्टोर
गॉव मे गलत उपचार के बाद मॉ-बेटी की मौत होने के बाद प्रशासन ने बहेराबंाध गॉव मे बीएएमएम की डिग्री प्राप्त अजय मजुमदार के यहां छापामार कार्रवाई की तो बीएमओ एवं तहसीलदार भी अंचाभित रह गये जब एक कमरे मे लाखो रुपये की बरामद की गई जिनमे कुछ दवाए हाईपवार की रही ग्रामीणो ने बताया कि उक्त अवैध क्लीनिक पिछले १० वर्षो से गॉव मे सचंालित है। वही एक साल पूर्व से बिना की बोर्ड टांगे बीएएमएस की डिग्रीधारी रामनरेश साहू के भी क्लीनिक से भी अंग्रेजी दवाईया जब्त कर कमरे को सील कर दिया गया और कार्रवाई हेतु पुलिस को बुलाया गया है।

लापरवाहो पर कार्रवाई
घटना की खबर के बाद तहसीलदार आर$ बी$ देवांगन, बीएमओ डा$ं पंकज थारवानी, आर$ आई $एम$ एल$ पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सराफ, अरूणेन््रद सहित अन्य नागरिक गॉव मे पहुंच गये। वही गॉव मे पदस्थ एएनएम श्रीमती प्रवीण शर्मा को बिना सूचना मंगलार से गायब पाये जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है जबकि पंचायत सचिव मिल साहू एंव हल्का पटारी शिवराम  को मुख्यालय छोडऩे पर तहसीलदार द्वारा नोटिश जारी किया गया है।

इनका कहना है
गॉव मे प्राययेट उपचार कराये जाने के कारण मौत होना प्रतीत हो रहा है, दो अवैध क्लीनिको से दाईया जब्त कर थाना मे एफआईआर की कार्राई की जा रही है।
आर$ बी$ देवांगन  
तहसीलदार, कोतमा

मलेरिया एंव डायरिया जैसी बीमारी के लक्षण गॉव मे नही है पेट दर्द एंव बुखार के बाद गलत उपचार से हालत बिगडना बताया जा रहा मौत के कारणो की जानकारी हेतु पीएम कराया जा रहा है। घर-घर जाकर ग्रामीणो की जॉच की जा रही है।
डां. पकंज थारानी
खण्ड सस्थ्य अधिकारी, कोतमा

पीलिया से पीडित रहने पर गलत उपचार से मौत हो गई, गॉव मे संचालित दोनो अवैध क्लीनिको से अंग्रेजी दवाईयो को जब्त कर सचंालको के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गायब एएनएम को निलांबित कर दिया गया है।
कमलेश पुरी
एसडीएम, कोतमा

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!